Delhi Metro Timing: आईपीएल के लिए आखिरी मेट्रो का समय बदला, अपने रूट का समय इस लिस्ट से जानें
Delhi Metro: डीएमआरसी के मुताबिक 11, 20, 29 अप्रैल और 6, 13, 20 मई को भी यलो, रेड, ग्रीन, वायलेट, पिंक और ग्रे, मेजेंटा लाइन पर आखिरी ट्रेन मिलने की समयावधि बढ़ाई गई है.
नई दिल्ली: आईपीएल मैच के मद्देनजर कल रात दिल्ली मेट्रो सेवा का समय बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल के बीच मुकाबला होगा. मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों की सहूलियत के लिए डीएमआरसी ने सभी रूट पर रात को आखिरी मेट्रो मिलने का का समय 30 से 45 मिनट बढ़ा दिया है. हालांकि यह सुविधा एयरपोर्ट लाइन से जाने वालों को नहीं मिलेगी.
डीएमआरसी के मुताबिक मंगलवार के अलावा यह व्यवस्था 11, 20, 29 अप्रैल और 6, 13, 20 मई को भी रहेगी.
यात्रियों को राजीव चौक, मंडी हाउस, कश्मीर गेट, कीर्ति नगर, इंद्रलोक और लाजपत नगर के इंटरचेंज स्टेशनों से चारों दिशाओं को कनेक्ट सेवा मिलेगी. मैच के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त टोकन वेंडिंग मशीन, प्री-वेंडेड टोकन काउंटर और स्टाफ भी तैनात किया जाएगा.
केंद्रीय सचिवालय का गेट नंबर 4 रहेगा बंद
सिविल नवीनीकरण कार्य की वजह से कल केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 4 से बंद रहेगा. यात्री प्रवेश और निकास के लिए गेट नंबर 3 का उपयोग कर सकते हैं.