Delhi Air Pollution: दिवाली से एक दिन पहले 7 सालों में सबसे बेहतर रही दिल्ली की हवा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1408867

Delhi Air Pollution: दिवाली से एक दिन पहले 7 सालों में सबसे बेहतर रही दिल्ली की हवा

Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में दिवाली के एक दिन पहले रविवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 259 दर्ज किया गया, जो पिछले 7 सालों में सबसे कम है. वहीं आज AQI 'बहुत खराब' श्रेणी तक पहुंच सकता है. 

Delhi Air Pollution: दिवाली से एक दिन पहले 7 सालों में सबसे बेहतर रही दिल्ली की हवा

Delhi Air Pollution: दिवाली के दिन दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दिवाली के एक दिन पहले रविवार को राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 259 दर्ज किया गया, जो पिछले 7 सालों में सबसे कम है. इससे पहले साल 2021 में दिवाली से एक दिन पहले AQI 314 दर्ज किया गया था, जो दिवाली के दिन बढ़कर 382 और उसके अगले दिन 462 हो गया था. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़े से मिली.   

2021 में, दिवाली से एक दिन पहले AQI 314 दर्ज किया गया था, जो दिवाली के दिन बढ़कर 382 और उसके अगले दिन 462 हो गया था. 

2020 में, दिवाली से एक दिन पहले AQI 296 दर्ज किया गया था, जो दिवाली के दिन यह बढ़कर 414 और एक दिन बाद 435 हो गया था.

2019 में, दिवाली से एक दिन पहले AQI 287 दर्ज किया गया था, जो दिवाली के दिन यह बढ़कर 337 और एक दिन बाद 368 हो गया था.

2018 में, दिवाली से एक दिन पहले AQI 287 दर्ज किया गया था, जो दिवाली के दिन यह बढ़कर 337 और एक दिन बाद 368 हो गया था.

2017 में, दिवाली से एक दिन पहले AQI 302 और 2016 में 404 दर्ज किया गया था. 

क्या होता एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI)?
एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) हवा की गुणवत्ता को बताता है. ये बताता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली हुई है. हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 केटेगरी बनायीं गई हैं. जैसे अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित, खराब, बहुत खराब और गंभीर. जैसे जैसे हवा की गुणवत्ता खराब होती जाती है वैसे ही रैंकिंग अच्छी से खराब और फिर गंभीर की श्रेणी में आती-जाती है. 

0-50 के बीच AQI 'अच्छा', 51-100 के बीच AQI 'संतोषजनक', 101-200 के बीच AQI 'मध्यम', 201-300 के बीच AQI 'खराब', 301-400 के बीच AQI 'बहुत खराब' और 401-500 के बीच AQI 'गंभीर'  श्रेणी में आता है. 

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली में पटाखे और पराली, सांसों पर पड़ेंगे भारी

 

दिवाली में खराब होगी आबोहवा
राजधानी में दिवाली के एक दिन पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया, तो वहीं आज यह 'बहुत खराब' हो सकता है. पिछले 7 साल के आकड़ों के अनुसार दिवाली और उसके अगले दिन राजधानी में प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. 'सफर' के पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी में पटाखे और पराली नहीं जलाने पर भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच जाएगा.