Weather Update: सर्दी और कोहरे के बीच दस्तक देगा नया साल, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather: मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. जानते हैं नए साल में Delhi-NCR सहित देशभर में मौसम कैसा रहेगा.
Delhi-NCR Weather: पहाड़ों में जारी बर्फबारी का असर समूचे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. इन दिनों राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं सर्दी के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी और बडडा दी है. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है. जानते हैं नए साल में Delhi-NCR में मौसम कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज का मौसम
राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने आज दिल्ली में घने कोहरे का रेड अलर्ट भी दारी किया है.
नए साल में Delhi-NCR के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अमुसार, नए साल में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहेगा. साथ ही नए साल की सुबह भी लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: इन 3 राशियों के लिए साल का आखिरी दिन रहेगा खास, जानें सभी का राशिफल
प्रदूषण में हो सकता है इजाफा
31 दिसंबर 2023 की रात लोग नए साल की शुरुआत का जश्न मनाते हैं. इसके लिए जगह-जगह पार्टी का आयोजन भी होता है, जिसमें जमकर आतिशबाजी होती है. राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन होने के बाद भी नए साल पर जमकर आतिशबाजी हो सकती है, जिससे प्रदूषण में इजाफा होगा. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जो नए साल में गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है.
देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार सहित दक्षिण भारत के कई राज्यों में नए साल में बारिश के आसार हैं.
ट्रेन और फ्लाइट पर असर
घने कोहरे का असर ट्रेन और फ्लाइट्स पर भी देखने को मिल रहा है. कोहरे की वजह से ट्रेन 2-12 घंटे तक लेट हो रही हैं. वहीं फ्लाइट्स के लेट होने का सिलसिला भी लगातार जारी है.
कई राज्यों में विजिबिलिटी जीरो
IMD के अनुसार, कोहरे की वजह से आज सुबह जोरहाट, पठानकोट, जम्मू, आगरा और भटिंडा में विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. वहीं अंबाला में विजिबिलिटी 25 मीटर, बीकानेर, पटियाला, चंडीगढ़, ग्वालियर, झांसी में 50 मीटर और अमृतसर, हिसार में विजिबिलिटी 200 मीटर रही.