Delhi Pollution: रविवार सुबह दिल्ली में कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में विमान और ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं. शहर में सुबह के समय शीतलहर और तापमान में गिरावट भी देखी गई. कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं. दिल्ली हवाई अड्डे ने एक्स पर पोस्ट की गई एक सलाह में कहा कि जबकि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेक-ऑफ जारी है , जो उड़ानें CAT III का अनुपालन नहीं करती हैं, वे प्रभावित हो सकती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में AQI दर्ज किया गया 377
यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. किसी भी असुविधा के लिए गहरा खेद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में रविवार सुबह 5.30 बजे 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल इस समय, शहर का तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस था. कोहरे के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली में AQI 377 दर्ज किया गया. कल इसी समय यह 385 था. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ेंDelhi Election 2025: देशविरोधी क्यों हैं अरविंद केजरीवाल, अजय माकन करेंगे खुलासा


कड़ाके की सर्दी जारी रहने के कारण कई बेघर लोग रैन बसेरों में रहते देखे गए. भीकाजी कामा प्लेस में बनाए गए रैन बसेरा होम में कई लोग शरण लेते देखे गए. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने बेघर लोगों को आश्रय प्रदान करने के लिए 235 पैगोडा टेंट स्थापित किए हैं. एम्स, लोधी रोड और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रैन बसेरे बनाए गए हैं. सर्द मौसम से निपटने के लिए राजधानी के निवासी अलाव के आसपास इकट्ठा होते देखे गए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह 5.30 बजे तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की राजधानी में रविवार सुबह 5.30 बजे तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ में आज सुबह 5.30 बजे 9.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.