Delhi Weather: अगस्त का महीना जैसे-जैसे धीरे बीत रहा है वैसे-वैसे कई राज्यों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है. दिल्ली की बात करें तो आज के दिन यानी की रविवार के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. लेकिन बरसात नहीं होगी और ऐसा ही हाल दो से चार दिन तक रहने वाला है. जिनमें से बीच-बीच में एक दो दिन हल्की बरसात हो सकती है. वहीं दिल्ली के मौसम की बात करें तो पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम 
राजधानी दिल्ली में इस बार मानसून सीजन के दौरान सामान्य से अधिक बारिश जरूर हुई है. लेकिन बरसात के दिन काफी कम रहे हैं. अगस्त के पहले हफ्ते में दिल्ली में काफी अच्छी बरसात देखी गई. लेकिन दिन बीतते उसमें भी काफी कमी आ रही है. दिल्ली में रविवार के दिन आसमान में सिर्फ बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 18 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.  


ये भी पढ़ें: बिखरने लगा JJP का 'कुनबा'; लगी इस्तीफों की झड़ी, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ा साथ


वहीं 20 से 23 अगस्त तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. बारिश कम पड़ने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.


नोएडा में आज कैसा रहेगा मौसम
नोएडा में सोमवार के दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ-साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार नोएडा में 19 अगस्त को भी यहां बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है. वहीं 20 और 21 अगस्त के दिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. 22 और 23 अगस्त के दिन हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके साथ-साथ आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.