Haryana Assembly Election 2024: बिखरने लगा JJP का 'कुनबा'; लगी इस्तीफों की झड़ी, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ा साथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2388640

Haryana Assembly Election 2024: बिखरने लगा JJP का 'कुनबा'; लगी इस्तीफों की झड़ी, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ा साथ

Haryana Vidhansabha Chunav 2024: हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले जननायक जनता पार्टी (JJP) को बड़ा झटका लगा है. पिछले 24 घंटों में चार विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफों की शुरुआत उकलाना से विधायक अनूप धानक ने की, जिसके बाद टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली, शाहबाद से विधायक रामकरण काला, और गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया.

 

Haryana Assembly Election 2024: बिखरने लगा JJP का 'कुनबा'; लगी इस्तीफों की झड़ी, 24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ा साथ

Hryana News: हरियाणा विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही जननायक जनता पार्टी (JJP) को लगातार झटके लग रहे हैं. पिछले 24 घंटों में पार्टी के चार विधायकों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया, जिससे पार्टी में खलबली मच गई है. ये इस्तीफे चुनाव से ठीक पहले आए हैं, जब राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल रहे हैं.

शुरू हुआ इस्तीफों का दौर
सबसे पहले उकलाना से विधायक अनूप धानक ने इस्तीफा दिया, जिससे बाद से इस्तीफों का एक दौर-सा शुरू हो गया. इसके तुरंत बाद टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया. देवेंद्र बबली का इस्तीफा JJP के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला को अपना इस्तीफा भेजा. देवेंद्र बबली ने पार्टी के सभी पदों से भी इस्तीफा दिया है. जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं.

24 घंटे में 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
इसके बाद, शाहबाद से विधायक रामकरण काला और गुहला से विधायक ईश्वर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. ईश्वर सिंह ने भी अपना इस्तीफा अजय चौटाला को भेजा है. इन इस्तीफों से JJP के राजनीतिक भविष्य पर गहरा असर पड़ सकता है, खासकर तब जब चुनाव करीब है और पार्टी को अपनी स्थिति मजबूत करनी है. लेकिन इससे उलट लगातार पार्टी का सियासी समीकरण कमजोर होते जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जुआ और सट्टेबाजी पर सख्त कानून, 7 साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना- नायब सैनी

खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें
इन इस्तीफों ने जननायक जनता दल के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. एक तरफ सियासी पार्टियां अपनी तैयारियों शुरू कर रही हैं तो दूसरही ओर JJP लगातार अपने विधायकों को खोती जा रही है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक इन इस्तीफों से JJP की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. चुनाव से ठीक पहले पार्टी के चार बड़े नेताओं का यूं इस्तीफा देना JJP के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है और विपक्षी दलों को इसे मुद्दा बनाने का मौका मिल सकता है.

Trending news