Delhi Weather: मानसून की विदाई और सर्दियों की शुरुआत, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1897819

Delhi Weather: मानसून की विदाई और सर्दियों की शुरुआत, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Delhi-NCR Weather: बारिश का दौर थमने के बाद अब ज्यादातर राज्यों से मानसूनी की विदाई हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में भी सुबह और शाम के तापमान में कुछ कमी आई है. 

Delhi Weather: मानसून की विदाई और सर्दियों की शुरुआत, जानें अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

Delhi News: देशभर में इस साल मानसून का मिला-जुला असर देखने को मिला, कुछ राज्यों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए. वहीं कुछ जगहों पर उम्मीद से कम बारिश हुई. बारिश का दौर थमने के बाद अब ज्यादातर राज्यों से मानसूनी की विदाई हो चुकी है. लेकिन राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी के सितम से निजात नहीं मिला है. 

जारी है गर्मी का सितम
मानसून की विदाई होने के बाद भी राजधानी दिल्ली के लोगों को गर्मी के सितम से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, सुबह और शाम के तापमान में कुछ कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते दिल्ली का मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है. एक हफ्ते के बाद अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है. 

आज का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसामान साफ रहेगा. आने वाले कुछ दिनों में दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी के सितम से राहत मिलेगी और राजधानी में सर्दी की दस्तक होगी. 

ये भी पढ़ें- ISIS Terrorist: बम बनाने वाले मास्टर ने की इंजीनियरिंग की पढ़ाई, ऐसे हुआ खुलासा, दिल्ली समेत कई इलाकों को दहलाने की साजिश हुई नाकाम

मानसून की विदाई के साथ बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली में मानसून की विदाई के साथ ही प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. हालांकि, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए 1 अक्टूबर से GRAP लागू कर दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 146 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है. 

0-50 तक एक्यूआई को अच्छा, 51-100 तक एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 तक एक्यूआई को मध्यम, 201-300 तक एक्यूआई को खराब, 301-400 तक एक्यूआई को बेहद खराब और 401-500 तक एक्यूआई को गंभीर माना जाता है.

इन राज्यों में मानसून की विदाई में लगेगा समय
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दवाब की वजह से कुछ राज्यों में मानसून की वापसी में समय लग सकता है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कुछ राज्यों में अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून की विदाई हो सकती है.