Delhi Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में जहां बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला तो वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त महीने में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में भी इस साल बहुत कम बारिश हुई, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सितम झेलना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अगले 05 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, लोगों को तेज धूप के बीच गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के मौसम का हाल
IMD के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री के बीच बना रहेगा. वहीं आने वाले 05 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है, लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशान रहना पड़ेगा.  


38 डिग्री के पार पहुंचा पारा
सितंबर महीने में राजधानी दिल्ली ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सितंबर के पहले दिन दक्षिण-पश्चिम दिल्ली का नजफगढ़ इलाका सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.


ये भी पढ़ें- IIT Delhi Student Suicide: IIT दिल्ली के एक और छात्र ने किया सुसाइड, कमरे में लटका मिला शव


तेज हवाओं से मिल सकती है राहत
भीषण गर्मी के सितम के बीच दिल्ली में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है, जिससे उन्हें गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. 


इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बारिश की संभावना जताई है. वहीं 05-06 सितंबर के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, तूफान अल नीनो के प्रभाव की वजह से दोबारा से कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है.