Delhi Mausam: दिल्ली में बढ़ सकती है गर्मी बुधवार से पारा बढ़ने का अनुमान, जानें कैसा होगा मौसम का मिजाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2174194

Delhi Mausam: दिल्ली में बढ़ सकती है गर्मी बुधवार से पारा बढ़ने का अनुमान, जानें कैसा होगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम दिनों में दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन इससे गर्मी पर कोई असर पड़ने के आसार नहीं है.  वहीं आज की बात करें तो दिल्ली में आज बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर सकता है. 

Delhi Mausam: दिल्ली में बढ़ सकती है गर्मी बुधवार से पारा बढ़ने का अनुमान, जानें कैसा होगा मौसम का मिजाज

Delhi weather update: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. होली से एक दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर रुक रुक कर बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली, लेकिन इसके बाद मौसम पूरी तरह से सुहावना हो गया.  होली के दिन मौसम पूरी तरह से अच्छा रहा. पूरे दिन धूप खिली हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिला था.  वहीं मौसम विज्ञान (आईएमडी) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर मंगलवार के दिन भी देखने को मिल सकता है.  आसमान में बादल भी छाए रहेंगे.

आज भी छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंतिम दिनों में दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. लेकिन इससे गर्मी पर कोई असर पड़ने के आसार नहीं है.  वहीं आज की बात करें तो दिल्ली में आज बढ़ता तापमान लोगों को परेशान कर सकता है. आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रहेगा और न्यूनतम तापमान भी 17 डिग्री रहेगा. वहीं इसी के साथ ही आज सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल भी जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Full Schedule: IPL का पूरा शेड्यूल जारी, 26 मई को चेन्नई में फाइनल, जानें कब, कहां खेले जाएंगे मैच

बुधवार से फिर बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार का दिन गर्म होने की संभावना है.  गुरुवार तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और 36 सेल्सियस को पार कर सकता है. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि धीरे-धीरे बादल कम हो रहे हैं. यहीं कारण है कि बुधवार तक एक बार फिर मौसम साफ हो जाएगा और गुरुवार तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है. गुरुवार के दिन तापमान बढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.  वहीं मार्च के महीने में अब तक का  सबसे अधिक तापमान 20 मार्च के दिन 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

Trending news