राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज सुबह हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.
Trending Photos
Delhi Ncr Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, राजधानी में आज सुबह से ही आसमान में काले घने बादल नजर आ रहे थे, जो दोपहर तक बारिश में तब्दील हो गए. साउथ दिल्ली सहित कई इलाकों में जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है, साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
मनीष सिसोदिया के घर चल रही थी CBI जांच, इधर LG ने कर दिए 12 अफसरों के ट्रांसफर
हरियाणा में डेढ़ साल बाद शुरू हुई राशन कार्ड प्रक्रिया, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
मौसम विभाग ने पहले ही जारी की थी भविष्यवाणी
IMD की तरफ से शनिवार को साउथ दिल्ली, ईस्ट दिल्ली सहित गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, पलवल, नूंह और औरंगाबाद के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया था, जो सही साबित हुआ.
बारिश के बीच आज राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राजधानी का वायु गुणवत्ता भी संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई है. 0-50 के बीच AQI को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है.
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! e-KYC कराने के लिए मिल रहा आखिरी मौका
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली के साथ ही मौसम विभाग ने झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.