Aaj Ka Panchang: शुक्रवार यानी की आज सावन माह के शुक्ल पक्ष की अष्ममी तिथि है. इसी के साथ आज सावन माह की दुर्गाष्टमी व्रत है. हिंदू धर्म के अनुसार हर महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी व्रत रखा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के दिन आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करते हैं. पूजा के वक्त लाल फूल, अक्षत्, कुमकुम, सिंदूर, सुहाग की सामग्री, फल आदि अर्पित करते हैं. भक्तों को आज मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आज दुर्गा चालीसा, दुर्गा सप्तशती आदि का पाठ करना श्रेष्ठ रहता है. इसी के साथ आज आप मां दुर्गा मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं.


आज के व्रत त्योहार- श्री दुर्गा अष्टमी, मेला चिंतपूर्णी चामुंडा देवी (हिमाचल प्रदेश) समाप्त. 


ज्योतिषों के अनुसार दुर्गा मंत्रों के जाप में शुद्धता और उच्चारण का ध्यान रखें. मंत्रों के गलत उच्चारण से जाप का उद्देश्य सफल नहीं होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना पूरी हो तो किसी दुर्गा मंदिर जाकर लाल रंग की चुनरी और श्रृंगार सामग्री अर्पित कर सकते हैं. तो चलिए जाने पंचांग से आज शुभ और अशुभ मुहूर्त और कैसी होगी आज ग्रहों की दशा. 


ये भी पढ़ेंः Friday Horoscope: किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश, जानें क्या कहता है आपका भाग्य


आज का शुभ मुहूर्त 


ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 20 मिनट से 5 बजकर 2 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 3 बजकर 35 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 6 बजकर 56 मिनट से 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगा
अमृत काल- सुबह 9 बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 46 मिनट तक रहेगा


आज का शुभ मुहूर्त 


दुष्टमुहूर्त– 08:25:23 से 09:19:03 तक, 12:53:45 से 13:47:26 तक रहेगा
कुलिक– 08:25:23 से 09:19:03 तक रहेगा
कंटक– 13:47:26 से 14:41:06 तक रहेगा
राहु काल– 11:06 से 12:45 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम– 15:34:47 से 16:28:27 तक रहेगा
यमघण्ट– 17:22:08 से 18:15:48 तक रहेगा
यमगण्ड– 15:48:12 से 17:28:50 तक रहेगा
गुलिक काल– 07:50 से 09:28 तक रहेगा


आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय


सूर्योदय– सुबह 6:11 मिनट पर होगा 
सूर्यास्त– शाम 7:19 मिनत पर होगा 
चन्द्रोदय– शाम 12:33 मिनट पर होगा 
चन्द्रास्त– सुबह 23:42:59 सेंकेंड पर होगा
चन्द्र राशि– तुला