Friday Horoscope: किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश, जानें क्या कहता है आपका भाग्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1288902

Friday Horoscope: किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

Aaj Ka Rashifal, 5 august 2022, Friday: शुक्रवार के दिन इन दो राशि वाले लोगों पर ग्रह मेहरबान नजर आ रहे हैं. इसी के साथ ही इन दो राशि वालों पर खतरे की घंटी नजर आ रही है. मेष राशिवालों को आज आशाजनक लाभ मिलेगा. किसी पुराने कार्य के पूर्ण होने पर उत्साह से भरे रहेंगे. घर में शांति बनी रहेगी. तो चलिए जानें किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश.

 

Friday Horoscope: किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मेष राशिफल- मेष राशि वाले लोगों को कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने पड़ेंगे. क्योंकि आपके करियर की सफलता और असफलता इसी पर निर्भर है. इन दिनों महिलाओं की हार्मोनल समस्या बढ़ सकती है. ससुराल पक्ष से निमंत्रण मिल सकता है. आप अपनों के साथ व्यवहार में बहुत कुशल हैं.

शुभ अंक- 5
शुभ रंग- हरा

उपाय- घर से निकलते समय थोड़ा सा गुड़ खाकर पानी पी लें.  

आपका भाग्य आज 85 प्रतिशत तक साथ देगा. घर से निकते वक्त माता पिता का आशीर्वाद लें.  

वृषभ राशिफल- वृष राशि वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसी के साथ थोड़ा खर्चों पर ध्यान दें. बारिश के मौसम में सेहत का भी खास ध्यान रखे और बाहर के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. वरना बीमारी बड़ सकती है. 

शुभ अंक - 2
शुभ रंग - सफेद

उपाय- आज के दिन गायत्री मंत्र का जप करें. 

आज आपको भाग्य 92 प्रतिशत तक साथ देगा. गौ माता को हरा चारा खिलाएं.

मिथुन राशिफल- मिथुन राशि वाले लोगों ऑफिस में दूसरों के प्रति व्यवहार अच्छा रखें, नहीं तो विवाद की स्थिति भी बन सकती है. इन दिनों जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे और पूराने विवादों में थोड़ा सुधार आएगा. 

शुभ अंक- 1
शुभ रंग- नारंगी

उपाय- व्यापार में वृद्धि के लिए लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. 

आज आपको भाग्य का 89 प्रतिशत साथ मिलेगा. माता लक्ष्मी की पूजा करें. 

ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: शुक्रवार व सावन दुर्गाष्टमी व्रत आज, ऐसे करें मां दुर्गा की आराधना, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

कर्क राशिफल- कर्क राशि वाले लोगों की ग्रहों की स्थितियां आज आपका साथ देंगी. इन दिनों हर काम में आपको सफलता प्राप्त होगी. किसी बात को लेकर टेंशन न लें, नहीं तो दिक्कत बढ़ सकती है. विद्यार्थियों के लिए समय उपयुक्त चल रहा है, बस मन लगाकर पढ़ाई करें, परीक्षा अच्छी होगी.

शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
उपाय– गाय को चारा खिलायें.

आज आपका भाग्य 92 प्रतिशत तक साथ देगा. हनुमान चालीसा का पाठ करें.

सिंह राशिफल- सिंह राशि वाले लोगों ऑफिशियल कार्य को अपडेट रखें. इन्हें कल के भरोसे न छोड़ें. नहीं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वाणी में विनम्रता बनाए रखें. यह सामाजिक रूप से आपका वर्चस्व बढ़ाएगी.

शुभ अंक- 6
शुभ रंग- गुलाबी
उपाय- माता दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए दो गुड़हल के पुष्प अर्पित करें.

आज आपका भाग्य  80 प्रतिशत तक साथ देगा. गुरुजन या वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद लें. 

कन्या राशिफल- कन्या राशि वाले लोगों को से थोड़ी दूरी बना कर रखनी चाहिए, जितनी जल्दी चेत जाएं, आपके लिए उतना ही अच्छा रहेगा. ऑफिस के कार्यों में गैरजिम्मेदारी का रवैया न अपनाएं. यह रवैया आपकी नौकरी पर खतरा भी ला सकता है. इन्हें नजरंदाज करते रहें.

शुभ अंक - 8
शुभ रंग - नीला
उपाय - आज आप किसी मंदिर में घड़ी का दान कर दीजिए.

आज आपका भाग्‍य 85 प्रतिशत तक साथ देगा. गणेशजी को लड्डू का भोग लगाए.

ये भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2022: 11 या 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी रक्षाबंधन? जानें कितनी देर का है शुभ मुहूर्त

तुला राशिफल- तुला राशि वाले जातकों की ऑफिस में सहकर्मियों से विवाद होने की आशंका है. इससे बचने की कोशिश करें, वरना... यह विवाद बड़ा रूप लेकर आपके आगे मुश्किलें खड़ी कर सकता है. इन दिनों परिवार के साथ कहीं घूमने का मौका मिल सकता है. 

शुभ अंक - 4
शुभ रंग - संतरी
उपाय – केले का पूजन करें.

आज आपका भाग्य 72 प्रतिशत तक साथ देगा. शिव चालीसा का पाठ करें. 

वृश्चिक राशिफल- वृश्चिक राशि वाले लोगों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नया करने की कोशिश करें, यह समय है नया रास्ता खोजने का है. बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे, जो आपके आगे बढ़ने की राह को और आसान बनाएंगे. कोर्ट कचहरी के मामलों में अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. 

शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - आज आप शालिग्राम जी की पूजा जरूर करें.

आज आपका भाग्य 92 प्रतिशत तक साथ देगा. सफ़ेद वस्तु का दान करें. 

धनु राशिफल- धनु राशि वाले जातकों के ऑफिस में अधिकार बढ़ेंगे. इसी के साथ बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. आपके ग्रह आज आपकी सेहत पर हल्का असर डाल सकते हैं. घरेलू आर्थिक मामलों में कुछ राहत मिलेगी. मनोरंजन और काम की तालमेल बना कर रखें.

शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल
उपाय – संतों का आशर्वाद लें.

आज आपका भाग्य 82 प्रतिशत तक साथ देगा. गणेशजी को मोदक का भोग चढ़ाये. 

ये भी पढ़ेंः Friday Horoscope: किसको मिलेगा मेहनत का फल और कौन होगा निराश, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मकर राशिफल- मकर राशि वाले जातकों के ग्रह बहुत मेहरबान नजर आ रहे हैं. हर ओर से ग्रहों की कृपा बरसती नजर आएगी. नौकरीपेशा वाले आज दिनभर कामकाज को लेकर व्यस्त रहेंगे. इसी के साथ विदेशी कंपनियों से उन्हें अच्छा ऑफर मिल सकता है. 

शुभ अंक- 2
शुभ रंग- सिल्वर
उपाय- भगवान का पूजन पीले कनेर पुष्पों से करें.

आज आपका भाग्य 64 प्रतिशत तक साथ देगा. शिव चालीसा का पाठ करें. 

कुंभ राशिफल- कुंभ राशि वाले जातकों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है. अपनों से संबंध खराब चल रहे हैं तो उन्हें सुधारने के लिए आज का दिन बिल्कुल उपयुक्त है. युवा वर्ग किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें, नहीं तो अपना ही काम बिगाड़ बैठेंगे.

शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा
उपाय – केसर का तिलक करें.

आज आपका भाग्‍य 95 प्रतिशत तक साथ देगा. माता सरस्वती की पूजा करें. 

मीन राशिफल- मीन राशि वाले जातकों आज ऑफिस में उनकी मेहनत का अच्छा रिटर्न नहीं मिलेगा. जिसकी वजह से थोड़ा निराश हो सकते हैं. कार्यों को बेहतर ढंग से निपटाने के लिए उनकी लिस्ट तैयार करें. इन दिनों पैतृक संपत्ति से लाभ की संभावना है. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. 

शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी
उपाय – केले का दान करें.

आज आपका भाग्य 85 प्रतिशत तक साथ देगा. सफेद वस्तु का दान करें.