Delhi News: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टिया लगातार एक दूसरे पर निशाना साधती हुई नजर आ रही है. इस बीत शुक्रवार यानी की आज आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली से झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में गरीब लोगों की झुग्गियों को तोड़ रही है. राजधानी से झुग्गियों को हटा कर उसमें रहने वाले गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में कई लोग बेघर हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि, एक तरफ चुनाव से पहले मोदी जी कहते हैं जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन चुनाव होते ही अपना वादा भूल जाते हैं. 9 जनवरी को केंद्र ने पीएमओ में एक बैठक बुलाई. जिसकी अध्यक्षता तरुण कपूर ने की इस बैठक में दिल्ली एमसीडी, एएसआई, एलएनडीओ, रेलवे समेत कई एजेंसी को बुलाया गया था. बैठक में यह आदेश दिया गया है कि दिल्ली से सारी झुग्गियों को हटाया जाए.


ये भी पढ़ेंः Ayodhya Ram Mandir: रामलला के लिए PM का 11 दिन का विशेष अनुष्ठान, देशवासियों के लिए जारी किया ये खास संदेश


आप नेता आतिशी ने अपने बयान में आगे कहा कि कालकाजी में जनवरी 2023 में नोटिस जारी किया गया था. कालकाजी में जो लोग झुग्गियों में रह रहे थे उन्हें वहां से हटा दिया गया. पहले केंद्र ने कहा था जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन कालकाजी में रह रहे लोगों की झुग्गियों को तोड़कर कुछ लोगों को नरेला में फ्लैट देने की बात कही गई. जो लोग कालकाजी में रह रहे हैं अपने बच्चों को वहां पढ़ा रहे हैं और नौकरी कर रहे हैं वो नरेला में क्या करेंगे. सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर झुग्गियों उजाड़ने की कोशिश की गई.


इसी के साथ सौरव भारद्वाज ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अप्रैल 2023 में केंद्र सरकार की डीडीए के द्वारा जब दिल्ली के अंदर झुग्गियों को तोड़ा जा रहा था. तब खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इन पर रोक लगनी चाहिए, सरोजिनी नगर में 200 झुग्गी तोड़ने के लिए डीडीए पहुंचा था. जब सुप्रीम कोर्ट ने इनको फटकार लगाई तब वहां पर रोक लगी थी. जी-20 के दौरान धौला कुआं पर इन लोगों ने झुग्गियों पर बुलडोजर की कार्यवाही की. वहां से लोगों को बेघर कर दिया.



उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद महरौली की गोसिया कॉलोनी में भी हजारों लोगों को बेघर किया गया. जबकि मेहरौली वाले मामले में हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर था. स्टे आर्डर को नजर अंदाज करते हुए झुग्गियों को तोड़ा गया. तुगलकाबाद में एएसआई के द्वारा बुलडोजर चलाया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब ढाई लाख लोग वहां से बेघर हुए हैं. इसी प्रकार इन लोगों ने सुंदर नगरी नर्सरी के पास एक क्लस्टर कॉलोनी को उजाड़ दिया. वहां पर वकीलों और अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई. जी-20 के दौरान भी झुग्गियों को तोड़ा गया. यह लोग दिल्ली में झुग्गियां नहीं चाहते हैं.


(इनपुटः बलराम पांडे)