Delhi News: 12 जनवरी की रात एएसआई राम अवतार ने बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद जब साथी कर्मी उन्हें चेक करने पहुंचे तो एएसआई राम अवतार ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार रखी थी.
Trending Photos
Delhi News: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाना इलाके में बीपी मार्ग पुलिस विकेट ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल रात की बताई जा रही है. 51 साल के राम अवतार नरेला पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं. परिवार में उनके दो बच्चे भी हैं. राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
जानें, क्या है पूरा मामला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 12 जनवरी की रात एएसआई राम अवतार अपने साथी कर्मी एसआई प्रेम सिंह के साथ बीपी मार्ग पर रात्रि पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे. सुबह तीन बजे एएसआई राम अवतार ने अपने साथी सब इंस्पेक्टर को 10 मिनट आराम करने के लिए बोलकर बैरिकेड के पास खड़ी अपनी कार जाकर बैठ गए.
कुछ देर बाद जब एसआई प्रेम उन्हें चेक करने गए तो देखा कि एएसआई राम अवतार ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार रखी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी. एएसआई राम अवतार मूल रूप से वीपीओ छितरोली, जिला महेंद्रगढ़, हरियाणा के रहने वाले थे और 1993 में दिल्ली पुलिस में शामिल हुए थे.