Delhi News: बख्तावरपुर को आदर्श गांव बनाने के काम में आई तेजी, फिर से चमकेगी खंडहर हो चुकी ईदगाह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2045360

Delhi News: बख्तावरपुर को आदर्श गांव बनाने के काम में आई तेजी, फिर से चमकेगी खंडहर हो चुकी ईदगाह

Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर गांव में भी कम्युनिटी सेंटर, गलियां, नालियां व शमशान घाट सहित सभी जगहों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही जर्जर पड़े ईदगाह का भी नवीनीकरण किया जा रहा है. 

Delhi News: बख्तावरपुर को आदर्श गांव बनाने के काम में आई तेजी, फिर से चमकेगी खंडहर हो चुकी ईदगाह

Delhi News: राजधानी दिल्ली में जब से ग्रामीण इलाकों का शहरीकरण शुरू किया गया है, तब से दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रामीण इलाकों को आदर्श गांव बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा गांवों को आदर्श गांव बनाए जाने के लिए सभी सार्वजनिक स्थलों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दिल्ली सरकार द्वारा नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर गांव में भी कम्युनिटी सेंटर, गलियां, नालियां व शमशान घाट सहित सभी जगहों का निर्माण कार्य दिल्ली सरकार के फंड से किया जा रहा है. वहीं बख्तावरपुर की प्राचीन खंडहर पड़ी ईदगाह का भी नवीनीकरण किया जा रहा है, जिससे लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

बख्तावरपुर गांव में स्थित यह ईदगाह नरेला विधानसभा के तेराह गांव की इकलौती ईदगाह है. साल में मात्र दो बार इस ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जाती है, पिछले कई सालों से मरम्मत आदि का काम नहीं होने की वजह से यह खंडहर में तब्दील हो गई थी. ईदगाह की जर्जर स्थिति का फायदा उठाकर आसामाजिक तत्वों ने भी यहां अपना बसेरा बना लिया था, जिसे देखते हुए मुस्लिम समाज के प्रधान अजमेरी खान ने पत्राचार कर दिल्ली सरकार को इस बारे में अवगत कराया. यह ईदगाह एक प्राचीन ईदगाह है, जिसके बारे में सरकारी दस्तावेजों में भी जानकारी मिलती है. इस ईदगाह के नवीनीकरण की जिम्मेदारी भी दिल्ली सरकार की है. 

ये भी पढ़ें- Haryana News: पटवारी और कानूनगो की हड़ताल का तीसरा दिन, काम के लिए भटक रहे लोग

दिल्ली सरकार के आदेश पर अलीपुर रिवेन्यू डिपार्टमेंट द्वारा इस ईदगाह का निरक्षण किया गया. इस ईदगाह के डिमार्केशन के बाद इसका नवीनीकरण शुरू किया गया. स्थानीय विधायक शरद चौहान ने बताया कि यह ईदगाह एक प्राचीन ईदगाह है, जो खंडहर में तब्दील हो गई थी. विधायक फंड की राशि से इस ईदगाह का नवीनीकरण किया जा रहा है. इसके साथ-साथ आसपास की सरकारी संपत्तियों पर बने पूर्व भवन व अन्य निर्माणों को सरकार द्वारा चिन्हित कर विकसित करने की योजना पर काम कर रही है.

नरेला विधानसभा में कई जगहों पर दिल्ली सरकार की तरफ से ग्रामीण विकास योजना के तहत हर समाज जातिवर्ग के लिए कम्युनिटी सेंटर, गलियां,  नालियां, चौपाल, कब्रिस्तान व शमशान घाट बनाने और नवीनीकरण करने का कार्य निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है. दिल्ली सरकार की योजना के अनुसार, शहरीकृत किए गए गांवों को एक आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है. जहां लोगों को किसी भी प्रकार की किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसी बीच बख्तावरपुर की खंडहर बन चुकी ईदगाह का भी नवीनीकरण विधायक शरद चौहान के अथक प्रयासों और दिल्ली सरकार द्वारा मिलने वाली फंड राशि से किया जा रहा है. सरकार की इस पहले से स्थानीय लोग काफी खुश हैं. 

Input- Nasim Ahmad