Delhi News: अलीपुर के नाले में मिला युवक का शव, पुलिस कर रही मामले की जांच
Delhi News: दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी पुलिस चौकी के पास नाले में एक युवक का शव मिला है. परिजनों का आरोप है कि लूट के इरादे से आरोपियों ने जाहिद की हत्या कर दी.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके के हिरणकी पुलिस चौकी के पास नाले में एक व्यक्ति का शव देखा गया, जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई. इसके बाद सत्य बिहार में रहने वाले वाले परिजन मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान 25 वर्षीय जाहिद के तौर पर की गई.
जाहिद हर रोज की तरह सुबह घर से काम के लिए निकला था. वह गुरु नानक देव गुरुद्वारा के पास एक होटल में पिछले कुछ साल से कम कर रहा था. शाम को जब वह घर के लिए वापस निकाला तो मुखमेलपुर में अपना कुछ दोस्तों को घर छोड़ता हुआ वापस बुराड़ी जा रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन कर रही थी और कल जाहिद का शव हिरणकी मुखमेलपुर के रास्ते में नाले में देखा गया. इसके बाद पुलिस को भी जानकारी दी गई और परिजनों को भी शव मिलने की सूचना दी गई. मृतक के शव को बीती रात नाले से बाहर निकला गया.
ये भी पढ़ें: New Year Party: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने का बने रहो हो प्लान तो ये हैं दिल्ली-एनसीआर की बेस्ट डेस्टिनेशन
आपको बता दें कि यह रास्ता बेहद सुनसान और अंधेरे से भरा हुआ है. परिजनों का आरोप है कि जाहिद के साथ किसी ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया और लूटपाट के इरादे से ही उसकी हत्या की गई है. साथ ही साथ कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इसी जगह के आसपास तेंदुआ भी देखा जा रहा है और परिजनों ने संभावना जताई कि जाहिद तेंदुए के हमले का भी शिकार हो सकता है. शव के पास में ही जाहिद की बाइक भी नाले में ही मिली है. साथ ही पुलिस में तमाम तरह के दस्तावेज भी शव के पास से मिले है. शुरुआती जांच में कोई लूटपाट का मामला पुलिस को नजर नहीं आ रहा है.
फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की पूछताछ और जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद साफ हो पाएगा कि आखिरकार जाहिद के साथ किसी वारदात को अंजाम दिया गया या फिर जाहिद सड़क हादसे का शिकार हुआ है.
Input: Nasim Ahmad