Delhi Yamuna News: बचपन में ये तुकबंदी तो हम सबने ने सुनी होगी,  'मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है. हाथ लगाओ डर जाएगी, बाहर निकालो मर जाएगी.'  माने कि मछली पानी में रहती है और बाहर निकालने पर उसकी जान चली जाती है. लेकिन आजकल दिल्ली की यमुना में इसका ठीक उल्टा हो रहा है. यहां मछलियों की मौत पानी में रहते-रहते ही हो जा रही है. लोगों का कहना है, ये ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यमुना का पानी जहरीला और दूषित हो गया है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यमुना की दूषित पानी मछलियों के लिए जानलेवा
दिल्ली में पहले से ही जलसंकट बना हुआ है. ऊपर से रही-सही कसर अब यमुना की पानी के दूषित होने के बाद पूरी हो रही है. दरअसल, लोगों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से बुड़ारी चार नंबर घाट से पल्ला जीरो पॉइंट तक यमुना में मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है. यमुना की सतह पर कई झुंड में मरी हुई मछलियां इकट्ठी हो रही हैं. निवासियों के अनुसार, यमुना में हरियाणा की फैक्ट्रियों से दूषित पानी छोड़ा जा रहा है. इससे जलीय जीवों को काफी नुकसान पहुंच रहा है और मछलियां मर रही हैं.


ये भी पढ़ें: मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी,मजेंटा लाइन में ज्यादा यात्री कर सकेंगे सफर


बदबू से लोगों को हो रही परेशानी
दूसरी ओर मरी हुई मछलियों की बदबू से आसपास के रहने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो चला है. इससे लोग आसपास के खेतो में काम तक नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, मछुआरों का कहना है कि दूषित पानी की वजह से उन्हें चर्म रोग धीरे-धीरे जकड़ रहा है और लाखों मछलियां मारी जा रही हैं. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों को चिंता सता रही है. उनका कहना है कि अगर स्थिति ऐसी ही रही और समान्य नहीं हुई तो इससे और भी परेशानियां बढ़ सकती हैं.


INPUT- Naseem Ahmed