Delhi News: जेपी नड्डा से मिले शिवराज सिंह चौहान, बोले- पार्टी जो भूमिका तय करेगी मैं निभाऊंगा
Delhi News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के बुलावे पर आज दिल्ली में हैं. इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की.
Delhi News: भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के बुलावे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यानी मंगलवार को नई दिल्ली में हैं और उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी हुई है. इस बात की चर्चा है कि चौहान की पार्टी में भूमिका तय हो सकती है.
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की और चौहान के स्थान पर मोहन यादव को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई. पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने पद छोड़ते हुए कहा था कि मैं अपने लिए कुछ मांगने दिल्ली नहीं जाऊंगा, मेरे लिए इससे बेहतर मरना होगा.
ये भी पढ़ें: Haryana News: गीता पर हाथ रखकर CM मनोहर लाल की कसम को अभय चौटाला ने बताया नौटंकी, बोले- जांच जरूरी
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने बीते रोज संवाददाताओं से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दिल्ली बुलाए जाने की बात स्वीकारी थी. बाद में उसमें बदलाव किया गया और चौहान मंगलवार को दिल्ली पहुंचे. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से उनकी मुलाकात हुई.
इस मुलाकात को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. राज्य में आगामी दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार प्रस्तावित है. साथ ही लोकसभा चुनाव भी आने वाले समय में होने वाले हैं. सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि चौहान की आगामी समय में क्या भूमिका रहने वाली है, इस पर फैसला हो सकता है. साथ ही पार्टी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंप सकती है और इस संबंध में फैसला जल्दी हो सकता है.
वहीं बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मिलने के बाद शिवराज ने कहा कि आज अच्छी मीटिंग हुई. इस दौरान अब अगले काम की बात की है, जो भी अध्यक्ष जी बोलेंगे, वैसा ही होगा. शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे जो भी काम दिया जाएगा, मैं वो काम करूंगा.
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा. पार्टी जो भी तय करेगी- मैं करूंगा. राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा. इस मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा, आज नई दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगत प्रकाश नड्डा जी से भेंट की. इस दौरान राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई. 'सेवा ही संकल्प है' के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं.