Delhi News: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. वहीं अपने लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान सांसद अपने क्षेत्र में लोगों से मिलने की कावायद शुरू कर चुके हैं. इस कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी महर्षि वाल्मीकि जयंती पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र के संजय कॉलोनी पहुंचे और महर्षि वाल्मीकि चौक के नाम का नामकरण किया और उद्घाटन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi News: गैस के गुब्बारे बेचने वाले शख्स की दर्दनाक मौत, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा


वहीं उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में सभी छोटे बड़े चौक और मार्ग को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. मगर संजय कॉलोनी के इस मार्ग और इस चौक का कोई नाम नहीं था, जिससे लोगों को अपना पता बताने में दिक्कत होती थी, जिसको देखते हुए आज हमने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर इस मार्ग और चौक का नाम महर्षि वाल्मीकि चौक रखा गया है.


इस क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद विनोद टुंदेलकर ने बताया कि आज महर्षि वाल्मीकि के जयंती पर दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने हम क्षेत्र वासियों को चौक का नामकरण कर एक उपहार दिया है, जिससे हम क्षेत्रवासी अब किसी को भी यह कह सकते हैं कि हम लोग महर्षि वाल्मीकि मार्ग के महर्षि वाल्मीकि चौक पर रहते हैं, क्योंकि पहले हम लोगों को अपना एड्रेस बताने में काफी दिक्कतें होती थी.


ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में हो रहा स्वेदेशी मेले का आयोजन, हर साल दिवाली से पहले होता है आयोजित


बता दें कि 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुकी हैं और सभी दिल्ली के लोकसभा के सांसद अपने-अपने क्षेत्र में कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर लोगों से जुड़ने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं नए-नए कार्य कर लोगों का ध्यान अपनी और अपने पार्टी की ओर आकर्षित कर रहे हैं.


Input: Hari Kishor Sah