Delhi News: 9 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1732062

Delhi News: 9 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई

Delhi Drugs News: दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 9 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है. आरोपी दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई करता था.

 

Delhi News: 9 लाख रुपये की ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली-एनसीआर में करता था सप्लाई

Delhi News: उत्तर-पूर्वी जिला नारकोटिक्स टीम ने हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी कप्तान सिंह है. पुलिस ने इसके पास से कुल 327.54 ग्राम कमर्शियल हेरोइन बरामद की है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire News: AC ने गर्मी से राहत देने की बजाए उगली आग, हुई बुजुर्ग की मौत

 

उत्तरी-पूर्वी जिला एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर-पूर्वी जिला दिल्ली की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा जिले में छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी जिले के स्थानीय क्षेत्र में आपूर्ति के लिए मादक पदार्थ की भारी खेप आने की गुप्त सूचना नारकोटिक्स टीम को प्राप्त हुई. जिस पर तुरंत पुलिस टीम ने दिल्ली के केशव चौक के पास जाल बिछाया और लगातार अपराधी का इंतजार करती रही.

रात करीब 9 बजकर 15 मिनट पर पुलिस टीम को केशव चौक की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में काला प्लास्टिक बैग लिए आता दिखाई दिया. वह मुस्कान चौक के पास रुका और किसी का इंतजार करने लगा. पुलिस टीम ने अपराधी को मौके पर पकड़ लिया. पूछताछ पर उसने अपना अपराध कबूल किया और आगे खुलासा किया कि वह पिछले कुछ वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है और एक वाहक के रूप में काम करता है, जो एक अनिल (यूपी में रहने वाला और पंजाब से संचालित होता है) के निर्देश पर कई स्थानों पर नशीली दवाओं की आपूर्ति करता है. फिलहाल पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है.

वहीं फतेहाबाद में भी एंटी नारकोटिक्स की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पुलिस टीम ने नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के साथ युवक को काबू किया है. फतेहाबाद के नाडोडी के समीप से युवक को काबू किया है. युवक के पास से 600 गोलियां नशीली बरामद की गई हैं. पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Input: Rakesh Kumar

Trending news