Delhi News: तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सुलझे 11 केस, महिला सहित 2 गिरफ्तार
Delhi News: आरोपी मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आरोपियों को काबू कर लिया गया. तलाशी लेने पर इसके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ.
Delhi Crime News: साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलो में एक ऑटो-लिफ्टर और एक महिला सहित दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी भी बरामद की गई है और ऑटो लिफ्टर से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है. रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिधु ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम आउटर रिंग रोड डीटीसी बस डिपो के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस टीम ने चिल्लाने की आवाज सुनी.
आवाज सुनकर पुलिस ने लिया जायजा
आवाज सुनने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया. वहीं, शिकायतकर्ता ने दो व्यक्तियों की ओर इशारा किया, जो स्कूटी से उसका मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे थे. ऐसे में पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछा करना शुरू किया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद आरोपियों को काबू कर लिया गया. तलाशी लेने पर इसके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसे वारदात में इस्तेमाल स्कूटी सहित जब्त कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान 19 साल के मेहुल उर्फ मुकुल के रूप में हुई है, जो नौ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है.
ये भी पढ़ें: बेतरतीब पेड़ों की छांव बनी 'घाव', नालियों की गंदगी और अंधेरी सड़कों से रहवासी परेशान
एक महिला समेत कई गिरफ्तार
आरोपी दिल्ली के सुलतानपुरी का रहने वाला है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी 24 साल की एक महिला के रूप में हुई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही छह आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है, जबकि दूसरे मामले में पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 3 मंगलम प्लेस के पास गश्त के दौरान एक आरोपी को बाइक सहित काबू कर लिया गया. जांच की गई तो इसकी बाइक चोरी की पाई गई, जिसे कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपी की पहचान 20 साल के गौरव के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पांच आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.
INPUT- Deepak