Delhi Burari News: बुराड़ी विधानसभा के जनता विहार में एक बार फिर ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है.  ज़ी मीडिया ने सूरज विहार जाने वाले रास्ते में जल जमाव की तस्वीरें मानसून के दौरान दिखाई थी. इसके बाद अब दिल्ली सरकार की तरफ से इस जमीन पर एक मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराने का आज शुभारंभ कर दिया गया है, जिसका काम करीब 6 महीना में पूरा हो जाएगा. इसी कड़ी में विधायक संजीव झा, विधायक अजेश यादव आज सूरत विहार पहुंचे और सूरत विहार, जहांगीरपुर गांव व झिमर गांव के लोगों को राहत भरी सौगात देते हुए इस सड़क का शिलान्यास किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर जनता विहार के पास खाली पड़ी 33 एकड़ जमीन पर बरसात के दिनों मे अक्सर जलभराव हो जाता था, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोग काफी समस्याओं से जूझते थे. इसको लेकर Zee मीडिया ने भी कई बार प्रमुखता से खबर को दिखाया. वहीं, कई वर्षों की मेहनत के बाद विधायक अजेश यादव द्वारा 92 लाख रुपये की लागत से जनता विहार से सूरत विहार जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य का आज शुभारंभ किया गया.


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़-हिसार-रोहतक के रूट डायवर्ट


विधायक अजेश यादव ने कहा कि जल्द ही इस सड़क के साथ-साथ झिमर गांव और जहांगीरपुर गांव की गलियां-नालियां सीवरेज पानी की पाइपलाइन और पीने के पानी के कनेक्शन तक लोगों को आने वाले कुछ दिनों में मिल जाएंगे, इस काम का पैसा भी सेंशन हो चुका है. इस बारे में विधायक संजीव झा ने बताया कि सूरत विहार की यह समस्या सबसे प्रमुख समस्या थी, जिसका आज समाधान अब हो चुका है. सड़क निर्माण कार्य जल्द ही पूरा किया जाएगा. 


इस मामले में विधायक संजीव झा ने बताया कि इसके साथ-साथ आज बुराड़ी में नाथूपुरा-डी ब्लॉक में सड़कों का उद्घाटन, केशवनगर में सीवर लाइन का उद्घाटन. शंकरपुरा-एनडीपीएल रोड का उद्घाटन. शास्त्री पार्क कॉलोनी में सीवर लाइनों का उद्घाटन, शास्त्री पार्क एक्सटेंशन में सीवर लाइनों का उद्घाटन किया. जनता विहार से झिमर गांव जाने वाली रास्ते का कार्य लंबे वर्षों से इसलिए अधर में अटका था कि यह रास्ता दो विधानसभाओं के बीच में आता है, जिसके चलते कई बार सीमा विवाद होने पर इसका निर्माण कार्य नहीं हुआ, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद लगातार बादली विधानसभा और बुराड़ी विधानसभा के विधायकों ने इस विषय पर चर्चा की और सदन में यह मामला उठाया इसके बाद आखिरकार इसका पैसा सेंशन हुआ और अब 92 लाख रुपए की लागत से इसको बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. इसके उद्घाटन पर आज यहां रहने वाले लोग कहीं ना कहीं अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और विधायकों का धन्यवाद भी कर रहे हैं. 


INPUT- Naseem Ahmed