Delhi Weather: दिल्लीवालों गर्मी के लिए हो जाओ तैयार! अगले हफ्ते से बढ़ेगा तापमान, लंबे वक्त तक नहीं मिलेगी राहत
Advertisement

Delhi Weather: दिल्लीवालों गर्मी के लिए हो जाओ तैयार! अगले हफ्ते से बढ़ेगा तापमान, लंबे वक्त तक नहीं मिलेगी राहत

Delhi Weather: मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7 और 8 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा. लोगों को आने वाले दिनों में तेज धूप सताने वाली हैं, जिसकी वजह से तापमान तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है.  

Delhi Weather: दिल्लीवालों गर्मी के लिए हो जाओ तैयार! अगले हफ्ते से बढ़ेगा तापमान, लंबे वक्त तक नहीं मिलेगी राहत

Delhi Weather: दिल्ली- NCR में इस वीकेंड पर खुशनुमा मौसम देखने को मिला. लोगों को बारिश से बढ़ती हुई गर्मी से काफी राहत मिली है. शनिवार सुबह से लगातार हल्की-हल्की बारिश हो रही है. रविवार को भी दिन की शुरूआत बारिश के साथ ही हुई है. बारिश के बाद दोपहर में हल्की धूप देखने को मिली, लेकिन शाम के वक्त एक बार फिर से आसमान में घने काले बादल छा गए. आज भी रुक-रुककर हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है और रातभर बूंदाबांदी जारी थी.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार यानी की आज पूरा दिन मौसम के हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. इसके बाद लंबे वक्त बारिश के दर्शन देखने को नहीं मिलेंगे. पहाड़ों से बर्फबारी होने के बाद मैदानी इलाकों में हल्की से ठंड हो गई है. यह हवाएं आने वाले दो से तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी को रोकने वाले हैं, लेकिन 7 मार्च से तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 10 मार्च तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले हफ्तों में मौसम तेजी के साथ करवट लेने वाला है, जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. बारिश की वजह से अब तक लोगों को हल्की ठंड से गर्मी से राहत मिली हुई है.

ऐसा रहा दो दिन दिल्ली का मौसम

बीते शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार की तुलना में चार डिग्री कम 25.2 डिग्री तक पहुंचा. यह तापमान सामान्य से दो डिग्री कम था. न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. इसी के साथ हवा में नमी का स्तर 60 से 76 प्रतिशत तक रहा. इसी के साथ रविवार को भी दिल्ली का मौसम खुशनुमा देखने को मिला. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा.

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7 और 8 मार्च को मौसम साफ हो जाएगा. लोगों को आने वाले दिनों में तेज धूप सताने वाली हैं, जिसकी वजह से तापमान तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है.

Trending news