नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 2 संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये दोनों संदिग्ध ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे. उससे पहले ही दोनों को लाल किले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों की पहचान खालिद और अब्दुल्ला के तौर पर हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक दोनों को कश्मीर के रास्ते पाकिस्तान जाना था और दोनों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार दोनों संदिग्ध रेडिक्लाइज हैं और पाकिस्तान में बैठे हैंडलर के संपर्क में थे. इनके पास से 10 कारतूस, एक चाकू, एक तार कटर और दो पिस्टल बरामद हुई हैं. गिरफ्तार खालिद मुबारक (21) महाराष्ट्र का और अब्दुल्ला (26) तमिलनाडु का रहने वाला है.


ये भी पढ़ेंः लोन न चुकाने पर भाई का घर सील किया तो युवक ने खुद को लगाई आग, बचाने के बजाय वीडियो बनाते रहे पुलिसवाले


सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल को जानकारी मिल रही थी कुछ लोगों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है और दो शख्स मुंबई के रास्ते दिल्ली आएंगे. जैसे ही लाल किले के पीछे रोड पर पहुंचे तभी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बीती 14 फरवरी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों को गिरफ्तार किया था.


(इनपुटः नीरज)