Delhi News: मोती नगर पुलिस ने किया शातिर अपराधी को गिरफ्तार, 10 मामलों का हुआ खुलासा
Delhi News: पश्चिम जिले के डीसीपी विचित्रवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को मोती नगर एसएचओ घनश्याम किशोर को सूचना मिली थी कि बदमाश कोई वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर मोतीनगर पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और जैसे ही बदमाश बाइक पर आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा.
Delhi News: पश्चिमी जिले के मोती नगर थाने की पुलिस टीम ने एक हत्या के प्रयास व एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्टल और तीन चोरी की बाइक बारामद की है. पकड़े गए बदमाश की पहचान यस के रूप में हुई है वह प्रीतमपुरा इलाके का रहने वाला है. इस पर पहले से ही काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके पकड़े जाने से 10 मामालों का खुलासा हुआ है.
जाल बिछाकर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पश्चिम जिले के डीसीपी विचित्रवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 जनवरी को मोती नगर एसएचओ घनश्याम किशोर को सूचना मिली थी कि बदमाश कोई वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है. इसी सूचना के आधार पर मोतीनगर पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और जैसे ही बदमाश बाइक पर आया तो पुलिस ने उसे धर दबोचा. इसके बाद और जब तलाश ली तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई और बाइक के बारे में पता किया तो वह तिलकनगर इलाके से चोरी की पाई गई. इसकी निशानदेही पर दो चोरी की बाईक और बरामद कर ली गई. दोनों बाईक रूप नगर और साउथ कैम्पस इलाके से चोरी की थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इसने एक राजू नामक व्यक्ति को गोली मारी थी, जिसमे राजू बच गया था और दोनों में दुश्मनी हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi News: HC ने विधवा महिला को गर्भ गिराने की अनुमति देने वाला आदेश लिया वापस
बदमाश हुए गिरफ्तार
उसके बाद यस एक अंकीत शार्प शूटर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने लगा और स्नेचिंग किए माल को सुल्तानपुरी इलाके के अरुण को बेचता था. पुलिस अब शार्प शूटर और रिसीवर की तैलाश में जुटी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाश को सलाखों के पीछे भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
INPUT- Rajesh Kumar Sharma