Delhi Police: सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की महिला कांस्टेबल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिल्ली पुलिस की जाबाज महिला कांस्टेबल ने अपनी बहादुरी दिखाकर सभी को हैरानी में डाल दिया. यह घटना दिल्ली के हौजखास विलेज का है जहां सड़क पर एक शख्स हवा में हथियार लहराता हुआ नजर आया. तभी एक लेडी कांस्टेबल जो वर्दी में है वो अचानक भीड़ के बीच भागती हुई नजर आई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तभी बहादुर लेडी कांस्टेबल ने हथियार लहरा रहे शख्स को सूझबूझ और पब्लिक की मदद से काबू कर लिया.  दरअसल, 1 मार्च को सफदरजंग एनक्लेव थाने की पुलिस को शिकायकर्ता कर्मवीर ने कॉल किया और कहां की एक शख्स ने कार से उसकी कार को टक्कर मार दी है और मारपीट करने लगा. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी कार को छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था. जो आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.


लेडी कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाई और आरोपी रविन्द्र सिंह (29) और उसके दोस्त दीपक (24) जो सेना में है उसे काबू कर लिया, जिसके पास से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है. जो हथियार हवा में लहरा रहा था वो अवैध थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं साउथ वेस्ट के डीसीपी रोहित मीणा ने लेडी कांस्टेबल के इस कदम की तारीफ की और बेहद सराहनीय कदम बताया.


(इनपुटः नीरज कुमार)