Delhi News: रविवार को दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दिल्ली और मध्य प्रदेश में मिलकर कुल 80 अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. इन बदमाशों के खिलाफ छिनैती और लूट के कई केस दर्ज हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुठभेड़ के दौरान हुई गिरफ्तारी  
पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार के सुबह के समय की, जब दिल्ली पुलिस को इन बदमाशों के बारे में सूचना मिली. इसके बाद पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने कई टीमों का गठन किया और संदिग्धों की तलाश में जुट गई. पंजाबी बाग के मादीपुर इलाके में पुलिस ने दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें रुकने के लिए कहा.


ये भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए भाजपा राजघाट पर 1000 गज जमीन न दे सकी: केजरीवाल


बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग
जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तब बदमाशों ने अचानक पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इस एनकाउंटर में पुलिस के जवानों को भी गोली लगी, लेकिन उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट ने उन्हें सुरक्षित रखा.


बदमाशों की पहचान और अपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रोहित कपूर और रिंकू के रूप में हुई है. रोहित द्वारका का निवासी है, जबकि रिंकू पश्चिमी दिल्ली के ख्याला का रहने वाला है. दोनों पर कुल 80 अपराधिक घटनाओं का आरोप है, जिनमें अधिकांश लूट के मामले शामिल हैं. यह गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!