Dharambir Nain Arjuna Award: भारतीय पैरा एथलीट धर्मवीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों के क्लब थ्रो F51 इवेंट में गोल्ड जीता था. धर्मवीर ने क्लब थ्रो में भारत का पहला पदक जीता है. उन्होंने 34.92 मीटर का थ्रो कर एशियाई रिकॉर्ड बनाया था.
Trending Photos
Sonipat News: खेल मंत्रालय ने गुरुवार को पैरा एथलीट धर्मवीर नैन समेत 34 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की. उन्हें 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. अर्जुन अवार्ड की घोषणा के बाद धर्मवीर ने कहा कि एक खिलाड़ी का सपना होता है ओलंपिक में मेडल और अर्जुन अवार्ड या खेल रत्न मिले. एक खिलाड़ी पैरा ओलंपिक में एशियन मेडल लेकर आया है, इससे ज्यादा और क्या कर सकता है. हालांकि इस दौरान उनकी बात में मायूसी भी नजर आई. ये मायूसी नौकरी न मिलने की है. धर्मवीर ने कहा, अगर अर्जुन अवार्ड के साथ नौकरी भी मिलती तो ये खुशी दोगुनी होती.
नौकरी नहीं मिलने का मलाल
उन्होंने कहा कि पैरा ओलंपिक में मेडल लाने के बाद भी सरकार से नौकरी नहीं मिली. वह कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं. पिछली बार ओलंपिक और पैरा ओलंपिक में मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सीधे खेल रत्न से नवाजा गया था. फिर भी ठीक ही है कि अर्जुन अवार्ड मिल रहा है.
रोहतक में जन्मे धर्मवीर ने कहा कि 2018 के एशियन गेम में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को क्लास वन की नौकरी दी गई थी. सरकार और अधिकारियों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि किस आधार पर नौकरी दी गई थी.अधिकारियों की कार्यशैली पर उन्होंने सवाल किया- जिन्हें नौकरी नहीं दी गई तो क्यों नहीं दी गई. धर्मवीर ने बताया कि एशियन गेम्स में उन्होंने भी सिल्वर मेडल जीता था.
अब तक की उपलब्धियां
भारतीय पैरा एथलीट धर्मवीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में पुरुषों के क्लब थ्रो F51 इवेंट में गोल्ड जीता था. धर्मवीर ने क्लब थ्रो में भारत का पहला पदक जीता है. उन्होंने 34.92 मीटर का थ्रो कर एशियाई रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने 2018 एशियाई पैरा खेलों और 2022 एशियन पैरा गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धर्मवीर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इससे पहले 2016 के रियो पैरालंपिक में भी धर्मवीर ने क्वालीफाई किया था. बता दें कि एक हादसे में धर्मवीर की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनका नीचे का शरीर पैरालाइज्ड हो चुका है. एक्सीडेंट के दो साल बाद धर्मवीर ने स्पोर्ट्स में रुचि दिखाई थी.
मनु भाकर को मिलेगा खेल रत्न
केंद्र सरकार ने बुधवार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, द्रोणाचार्य अवार्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, अर्जुन अवार्ड और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के विजेताओं की घोषणा कर दी है. हरियाणा की शूटर मनु भाकर को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
इनपुट: जयदीप राठी
पढ़ें: हरिद्वार में ट्रक ड्राइवर को लगी टॉयलेट, रेवाड़ी के चार युवकों की चली गई जान
पढ़ें: Haryana News: खेड़ी लक्खा सिंह हत्याकांड में बड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मी टर्मिनेट