Crime News: खेड़ी लक्खा सिंह गांव में एक गंभीर शूटआउट की घटना ने तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले पुलिस में अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित पुलिस चौकी के पांच पुलिस अधिकारियों, दो एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर), और दो होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया. बाद में उन्हें सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया.
Trending Photos
Haryana News: खेड़ी लक्खा सिंह गांव में एक गंभीर शूटआउट की घटना ने तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और काला राणा ग्रुप ने ली है. वीरेंद्र राणा और पंकज मलिक की मौत गुरुवार को जिम के बाहर नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में हुई थी. वीरवार सुबह, जब अर्जुन, पंकज और वीरेंद्र जिम से बाहर निकले, तो उन पर 60 से अधिक राउंड फायरिंग की गई. इस हमले में पंकज और वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अर्जुन गंभीर रूप से घायल हुए. अर्जुन की भी कुछ दिन पहले ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अर्जुन के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा गया.
चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस मामले मे पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित पुलिस चौकी के पांच पुलिस अधिकारियों, दो एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर), और दो होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया. बाद में उन्हें सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: आधी रात जगा मासूम तो फंदे पर लटके मिले माता-पिता, पार्टी के बाद दंपति ने की खुदकुशी
गोलीकांड की जांच हर पहलू से की जा रही है
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि यह निर्णय जांच की निष्पक्षता और कोई एविडेंस न खराब हो और किसी भी प्रकार के साक्ष्यों को प्रभावित करने से रोकने के लिए लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि गोलीकांड की जांच हर पहलू से की जा रही है. संबंधित पुलिसकर्मियों की भूमिका पर सवाल उठने के कारण यह कार्रवाई जरूरी थी. सस्पेंड और टर्मिनेशन के फैसले ने यह संदेश दिया है कि कानून व्यवस्था से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इस गोलीकांड में पुलिस प्रशासन ने न्याय दिलाने और अपराधियों को सजा दिलाने का भरोसा जताया है. साथ ही, घटना के बाद कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. यह कार्रवाई न केवल मामले की गंभीरता के लिए है, बल्कि प्रशासन की सख्ती और पारदर्शिता को भी प्रमाणित करती है.