Rewari News: ओवरस्पीड कार सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 37 वर्षीय महिपाल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे.
Trending Photos
Accident News: नए साल पर घूमने निकले रेवाड़ी के चार दोस्तों की उत्तराखंड में बुधवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर उनकी ओवरस्पीड कार सड़क किनारे खड़े सीमेंट से भरे ट्रक में जा घुसी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है. सभी युवक रेवाड़ी के लीसाना गांव के रहने वाले हैं. जान गंवाने वालों में दो चचेरे भाई भी शामिल हैं.
हादसा हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में हुआ. मृतकों की पहचान केहर (27) , प्रकाश (38) , आदित्य (25) और मनीष (27) के रूप में हुई. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 37 वर्षीय महिपाल को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. केहर सिंह शादीशुदा है और सरकारी नौकरी करता था. उसका एक लड़का भी है. मनीष लिसाना कॉलेज में ही कर्मचारी था और उसके दो बच्चे हैं.
मनीष अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था. मनीष और केहर सिंह दोनों चचेरे भाई थे. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त कोहरा था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. हादसे के बाद कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. बाकी तीन को एम्स ले जाया गया, जहां दो ने दम तोड़ दिया.
जांच में ये बात निकलकर सामने आई है कि सहारनपुर निवासी ट्रक चालक फजलुर्रहमान भगवानपुर से सीमेंट की 800 बोरी लेकर ऋषिकेश स्थित अंबुजा सीमेंट के गोदाम जा रहा था. इस दौरान रस्ते में उसे टॉयलेट लगी तो वह ट्रक को साइड में लगाकर गाड़ी से उतरा था. इसी दौरान तेज रफ़्तार कार ट्रक में आ घुसी और चार जानें चली गईं.
इनपुट: नवीन
ये भी पढ़ें: आधी रात जगा मासूम तो फंदे पर लटके मिले माता-पिता, पार्टी के बाद दंपति ने की खुदकुशी