Delhi Traffic Advisory: शुक्रवार को सुबह 11 बजे से नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया गया है, जो जंतर-मंतर से मंडी हाउस तक होगा. इस दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Trending Photos
Delhi Traffic Advisory: राजधानी दिल्ली में आज नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया गया है, इस दौरान लोगों की भीड़ की वजह से कई रास्तों पर जाम लगने की संभावना है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ए़डवाइजरी जारी करते हुए लोगों को कुछ रास्तों से जानें से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: रक्षाबंधन पर भी झमाझम बारिश के आसार, जानें अगले 5 दिनों के मौसम का हाल
नारी शक्ति मार्च
शुक्रवार को सुबह 11 बजे से नारी शक्ति मार्च का आयोजन किया गया है, जो जंतर-मंतर से मंडी हाउस तक होगा. इस दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.
Traffic Advisory
In view of Nari Shakti March from Jantar Mantar to Mandi House on 16.08.2024 at 11:00 am, traffic will be regulated/diverted as per requirement. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/nOIeR8J2pl
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 15, 2024
इन रास्तों पर जानें से बचने की सलाह
- डब्ल्यू-प्वाइंट, डॉ. दिनेश नंदिनी डालमिया चौक
- गोल चक्कर मंडी हाउस
- तिलक मार्ग - भगवान दास रोड क्रॉसिंग
- कॉपरनिकस मार्ग - श्रीमंत माधव रावसिंधिया मार्ग चौराहा
- फ़िरोजशाह - केजी मार्ग क्रॉसिंग
- तानसेन मार्ग - बंगाली मार्केट सर्कल
- मिरदर्द चौक से महाराजा रणजीत सिंह मार्ग
- कनॉट सर्कस - बाराखंभा रोड क्रॉसिंग
- बाराखंभा रोड - हेली रोड क्रॉसिंग
- टॉल्स्टॉय मार्ग - केजी मार्ग क्रॉसिंग
- टॉल्स्टॉय मार्ग - जनपथ चौराहा
- संसद मार्ग - जय सिंह रोड क्रॉसिंग
- राजीव चौक
- चौराहा मार्च - जनपथ
- गोलचक्कर राजेंद्र प्रसाद रोड - जनपथ
- राउंडअबाउट विंडसर
- गोलचक्कर पटेल चौक
- गोल चक्कर जीपीओ
- राउंडअबाउट आरएमएल
- राउंडअबाउट जीआरजी
- गोलचक्कर फ़िरोज़शाह रोड/केजी मार्ग
- राउंडअबाउट बूटा सिंह
- गोलचक्कर पटेल चौक
- अशोक रोड
- महादेव रोड
- रायसीना रोड
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
- इस मार्च में भाग लेने वाले लोग बसों से यात्रा करेंगे जो आर/ए मंडी हाउस पर रुकेंगी। बसें भगवान दास रोड, फिरोज शाह रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, माधव राव सिंधिया मार्ग, अतुल ग्रोव रोड, हेली रोड, तालकटोरा रोड, नॉर्थ एवेन्यू रोड, पंडित पंत मार्ग, महादेव रोड, विशंभर दास मार्ग और टॉल्स्टॉय मार्ग पर पार्क की जाएंगी. लोगों को आपात स्थिति को छोड़कर इन सड़कों और जंक्शनों से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि वहां भारी भीड़भाड़ होने की आशंका है.
- लोगों को सड़कों पर भीड़ कम करने के लिए अपने वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
- लोगों को सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि इससे यातायात के सामान्य प्रवाह में बाधा उत्पन्न होती है.
- कनॉट प्लेस, मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, संसद भवन, केंद्रीय सचिवालय और इंडिया गेट आदि जाने वाले यात्री जाम की संभावना को देखते हुए ज्यादा समय लेकर चलें.
- अपने वाहनों को केवल बताए गए पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें.
- यातायात नियमों का पालन करें.
- ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों का सहयोग करें.
- यदि कोई असामान्य/अज्ञात वस्तु या व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.