Delhi Weather News: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. वहीं आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 20 अगस्त तक दिल्ली में झमाझम बारिश के आसार हैं.
राजधानी दिल्ली में आज मौसम खुशमुना बने रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है. आज भी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए 18 से 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है. 3 दिन दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है. 19 अगस्त को राखी के दिन भी तेज बारिश होने की संभावना है.
17 अगस्त को भी राजधानी दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आस-पास रह सकता है.
राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है, उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है.
एक ओर जहां बारिश की वजह से लोगों को भीषण गर्मी के सितम से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है