Delhi Rain: राजेंद्र नगर हादसे के बाद मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि एक बार पूर्वी दिल्ली में मां बेटे की नाले में गिरने से मौत हो गई. हादसा बुधवार रात करीब 8:30 बजे हुआ. इससे पहले दोपहर में दिल्ली हाईकोर्ट ने राजेंद्र नगर मामले की सुनवाई के दौरान MCD और दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी. इस पर सरकार ने दावा किया था कि हम बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई कर रहे हैं और जलभराव रोकने की भी भरपूर कोशिश कर रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में बुधवार शाम शुरू हुई भीषण बारिश करीब 3 घंटे तक होती रही. इससे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई. इस बीच पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक महिला और उसका बच्चा जलभराव वाले नाले में गिरकर डूब गए. जान गंवाने वालों की पहचान तनुजा (22) और उसके 3 साल के बेटे प्रियांश के रूप में हुई. 


ये भी पढ़ें: Rajendra Nagar: हाईकोर्ट ने सरकार को लताड़ा, कहा-आप न पैसा वसूल पा रहे और न जरूरी चीजों पर खर्च कर पा रहे


8 बजे के आस-पास की है घटना 
पुलिस के मुताबिक बुधवार शाम करीब 8.12 बजे गाजियाबाद के प्रकाश नगर खोड़ा कॉलोनी के रहने वाली महिला और उसके बच्चे के नाले में डूबने की सूचना मिली. पुलिस रिस्पॉन्स वीकल (पीआरवी) पर मिली सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि तनुजा अपने बच्चे के साथ प्रियांश गाजीपुर थाना क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार जा रही थी और इस दौरान वह पानी में डूबे निर्माणअधीन नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नाला करीब 15 फीट बड़ा और 6 फीट चौड़ा था. शवों को बरामद कर लिया गया है. 


बारिश के कारण ढह गया मकान 
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान ढह गया. एक अधिकारी ने कहा, हमें रात तकरीबन 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास घंटा घर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक घर के ढहने के बारे में फोन आया. पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. 


ये भी पढ़ें: Delhi Rain: बारिश का कहर, कहीं गिरी दीवार तो कहीं लगा लंबा जाम, जानें कहां हुई कितनी बारिश