Delhi Accident News: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर थाना इलाके में कल शाम दो कारों के बीच हुई टक्कर में एक कार सवार की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान 27 साल के वंश जौली के रूप में हुई है. वह दिल्ली में ही प्राइवेट काम करता था. आज उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हरी नगर के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में किया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह एक्सीडेंट रमेश नगर मानसरोवर गार्डन में हुआ है. एक गाड़ी डिवाइडर के साथ-साथ जा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी गाड़ी अचानक लेफ्ट साइड में टर्न ले लिया, जिससे दोनों गाड़ी में टक्कर हो गई. गाड़ी ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुई है, लेकिन जिस कार सवार वंश जोली की मौत हुई है. वह अपनी गाड़ी में ही बुरी तरह फंस गया. जब तक उसे निकाल करके अस्पताल ले जाया जाता डॉक्टर ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों कार को जप्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों से बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.


ये भी पढ़ेंः Noida News 2024: यमुना एक्सप्रेसवे पर आज से बढ़ेगी वाहनों की रफ्तार, जानें क्या नई स्पीड लिमिट


डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कल शाम करीब 5:49 पर कार एक्सीडेंट के मामले की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को दो कार एक्सीडेंट हालत में मिली. एक हुंडई की एलांट्रा और दूसरी टोयोटा एटीयोस थी. हुंडई गाड़ी के ड्राइवर सीट पर एक सख्स मृत हालत में मिला, जिसकी पहचान मानसरोवर गार्डन के रहने वाले वंश जोली के रूप में हुई. जबकि दूसरे कार सवार की पहचान राजेश अरोड़ा के रूप में हुई. वह पुलिस को वहीं मौजूद मिला.


वह अपनी पत्नी के साथ कीर्ति नगर मार्किट से फर्नीचर देखकर आ रहा था. मामले की छानबीन के लिए तुरंत क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. यह एक्सीडेंट बीसीडी चौक कीर्ति नगर थाना इलाके में हुआ है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सीसीटीवी फुटेज से भी इस एक्सीडेंट के बारे में छानबीन की जा रही है. वही दूसरी घटना टैगोर गार्डन इलाके में हुई जहां, कैरेटा कार डिवाइडर में जा घुसी थी. कार में चार लोग सवार थे. कार चालाक की आंख झपकने से कार की टक्कर डिवाइडर से हो गई, जिसमें कार चालाक घायल हो गया. टक्कर इतनी तेज़ थी की कार का शीशा टूट गया साथ ही एयर बैग भी खुल गया. बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग केटरिंग का काम करते हैं.


(इनपुटः राजेश शर्मा)