Delhi Route Diversion: 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के बीच दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें शहर की कई जगहों पर रूट डायवर्जन किया गया है, इसके साथ ही आज रात 2 बजे से बस, ट्रक व छोटे कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. यह प्रतिबंध 15 अगस्त की दोपहर तक लागू रहेगा. इस दौरान कई ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित होगा. ऐसे में अगर आप भी स्वतंत्रता दिवस पर घर से निकलने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार रूट डायवर्जन को जरूर चेक कर लें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी



इन जगहों पर भारी वाहनों का आवागमन पर रहेगी पाबंदी
सीमापुरी बॉर्डर, यूपी गेट बॉर्डर, कौशांबी-आनंद विहार और भोपुरा होते हुए तुलसी निकेतन बॉर्डर से भारी वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं है.


ये रूट हुए डायवर्ट
लालकुआं से दिल्ली आने वाले वाहनों को मोहननगर से दिल्ली वजीराबाद रोड होते हुए लोनी भेजा जाएगा, मेरठ से आने वाले वाहनों को राजनगर एक्सटेंशन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा और यूपी गेट से प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को मोहन नगर से डायवर्ट कर हिंडन एयरफोर्स के बाद भोपुरा होते हुए लोनी में निकाला जाएगा. 


 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे इस दौरान लाल किले के ये रास्ते बंद रहेंगे- 


- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्तारेल तक.
- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
- रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.
- एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.
- आइएसबीटी से आइपी फ्लाइओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड.
- नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक.
- लोथियन रोड जीपीओ दिल्ली से छत्तारेल तक.
- एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक.
- चांदनी चौक रोड फाउंटेन चौक से लाल किला तक.
- रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक निषाद राज मार्ग.
- एस्प्लेनेड रोड और नेताजी सुभाष मार्ग से इसकी लिंक रोड.
- राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड.
- आइएसबीटी से आइपी फ्लाइओवर यानी सलीमगढ़ बाइपास तक आउटर रिंग रोड.


15 अगस्त को दिल्ली से आने-जाने वाली ट्रेनों का रूट भी प्रभावित होगा. गाजियाबाद- दिल्ली स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी और ये ट्रेन देरी से चलेंगी-
दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 7 बजे न चल कर 1 घंटे 30 मिनट देरी से  8 बजकर 30 मिनट पर चलेगी.
दिल्ली जंक्शन-अलीपुर द्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, जो सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर जाती है 8 बजकर 40 मिनट पर चलेगी. 


ये ट्रेन रहेंगी डायवर्ट
आजमगढ़ -दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 
देहरादून - दिल्ली जंक्शन मंसूरी एक्सप्रेस 
दनकौर- शकूरबस्ती स्पेशल और साहिबाबाद-तिलक ब्रिज
दिल्ली जंक्शन- गाजियाबाद स्पेशल 
नई दिल्ली -तिलक ब्रिज - साहिबाबाद से आएगी. 


इनके स्टेशन बदलेंगे
दिल्ली जंक्शन- अलीगढ़ स्पेशल गाजियाबाद से चलेगी
दिल्ली जंक्शन- सहारनपुर डीएमयू व सहारनपुर - दिल्ली जंक्शन स्पेशल शामली से सहारनपुर के बीच रद्द रहेंगी, दोनों ट्रेन दिल्ली-शामली के बीच चलेंगी.