नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक मौलवी पर एक 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का आरोप लगा है. घटना के शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मौलवी की तलाश शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से पुलिस को शिकायत मिली है कि 12 साल के एक बच्चे के साथ मौलवी द्वारा कुकर्म किया जा रहा था. आरोपी मौलवी ने बच्चे को बेहोश करके कई बार इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया, जिसके बाद घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई. 


इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपी मौलवी पर पॉक्सो एक्ट और धारा 377/506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी मौलवी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जु़टी हुई है.