मौत का मांझा! ऑफिस से घर लौट रही महिला की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1631788

मौत का मांझा! ऑफिस से घर लौट रही महिला की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, हालत गंभीर

महिला जीटी रोड होते हुए शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंची, अचानक से चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई. वह कुछ समझ पाती तब तक उनका गला काफी कट चुका था. तेजी से खून बहने लगा और महिला स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई. पीछे से महिला के ऑफिस के साथी अपने वाहन से आ रहे थे. उन्होंने घायल हालत में उन्हें देखा तो वह रूक गए. अपने वाहन से महिला को अस्पताल लेकर गए.

मौत का मांझा! ऑफिस से घर लौट रही महिला की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, हालत गंभीर

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चाइनीज मांझे से स्कूटी सवार एक महिला का गला कट गया. हादसे के वक्त पीड़िता अपने ऑफिस से घर लौट रही थी. गला कटने पर विंकी भारद्वाज (36) स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई. पीड़िता के ऑफिस के साथियों ने जख्मी हालत में संत परमानंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे  वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

बुधवार को महिला के गले का ऑपरेशन हुआ. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. शास्त्री पार्क थाना पुलिस प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है. विंकी सेक्टर-17 जी, वसुंधरा में अपने परिवार के साथ रहती हैं. परिवार में पति सुमित चौधरी व अन्य सदस्य हैं. महिला कनाट प्लेस में एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं. मंगलवार शाम को वह अपनी स्कूटी से ऑफिस से घर लौट रही थी.

ये भी पढ़ेंः सोशल मीडिया पर हथियार लेकर पोस्ट किया शेयर, 3 युवक गिरफ्तार

महिला जीटी रोड होते हुए शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर पहुंची, अचानक से चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई. वह कुछ समझ पाती तब तक उनका गला काफी कट चुका था. तेजी से खून बहने लगा और महिला स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई. पीछे से महिला के ऑफिस के साथी अपने वाहन से आ रहे थे. उन्होंने घायल हालत में उन्हें देखा तो वह रूक गए. अपने वाहन से महिला को अस्पताल लेकर गए.

प्रतिबंधित है मांझा

राजधानी में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, इसके बाद भी उसका कहर जारी है. यमुनापार में मांझे से गर्दन कटने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले शास्त्री पार्क फ्लाईओवर व उसके आसपास कई वाहन चालक इस घातक मांझे की चपेट में आ चुके हैं. कई लोगों की तो इस मांझी ने जान भी ले ली हैं. पुलिस, प्रशासन की अनदेखी की वजह से इस मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा है.

(इनपुटः राकेश चावला)