Mohalla Bus Service: देश की राजधानी दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाने के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी मोहल्ला बस परियोजना को सड़क पर उतारने के लिए दिल्ली परिवहन विभाग की तैयारियां जोरों पर है. बीते कई दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मोहल्ला इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल रन किए जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के द्वारा वसंत विहार बस डिपो से दो इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों को हरी झंडी दिखाई गई. इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक प्रमिला टोकस और दिल्ली परिवहन विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. हरी झंडी दिखाने से पहले परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस के अंदर जाकर जायजा लिया और बस के ड्राइवर से बात की और उसके बाद खुद परिवहन मंत्री दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ इस बस के ट्रायल के लिए निकल पड़े. यह मोहल्ला बस मुनिरका से जेएनयू कैंपस को कनेक्ट करते हुए नेशनल मंडेला मार्ग से होते हुए वसंत विहार,आईआईटी दिल्ली और आसपास में बने तीन मॉल को यह बसें कवर करेंगी.


बस में क्या है आधुनिक खूबियां
यह इलेक्ट्रिक बस पूरी तरीके से वातानुकूलित होगी, जिसका किराया काफी कम होगा. बस के अंदर सीसीटीवी कैमरे महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीट रिजर्व की गई है. बस की लंबाई 9 मीटर की होगी जो सड़कों पर बड़ी आसानी से चल सकेगी, जहां 12 मीटर वाली बसें नहीं जा पाती. इससे न केवल उन इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ेगी बल्कि लोग अपने घर के पास से ही कहीं भी आने-जाने के लिए बस की सुविधा का लाभ ले सकेंगे. सबसे ज्यादा सहूलियत उन लोगों को होगी जिन्हें अभी तक बसों में यात्रा करने के लिए काफी दूरी तय कर बस स्टॉप तक आना पड़ता था. 9 मीटर लंबी मोहल्ला बस में कुल 23 यात्री सीट होंगी.


ये भी पढ़ेंDelhi:अमेरिका पहुंचा केजरीवाल का फॉर्मूला,चुनाव जीतने के लिए ट्रंप ने कर दी ये घोषणा


मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला बसों को दिखाई हरी झंडी
मीडिया से बात करते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल का विजन था कि लास्ट माइल कनेक्टिविटी और फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी को हमारे जितने भी पैसेंजर है. लाखों की संख्या में जो लोग दिल्ली में ट्रैवल करते है. उसी को आगे बढ़ाते हुए मोहल्ला बसों का कॉन्सेप्ट लाया गया.दिल्ली के अलग-अलग रूट पर बीते कुछ दिनों से ट्रायल के रूप में मोहल्ला बसें चलाई जा रही है. जैसे हमने बुराड़ी, अक्षरधाम ,ग्रेटर कैलाश,साउथ कैंपस के पास ट्रायल रूट शुरू किया गया.


आज का यह रूट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मुनिरका से लेकर जेएनयू कैंपस को यह कनेक्ट करेगा नेशनल मंडेला रोड पर वसंत कुंज के पास तीन मॉल, होटल, थाना, इंस्टीट्यूशनल एरिया और वसंत कुंज के बीच से होते हुए वापस यह अरुणा आसफ अली रोड से होते हुए जेएनयू कैंपस के आसपास बने काफी इंस्टीट्यूशंस को कवर करते हुए आईआईटी दिल्ली को यह बस रूट कनेक्ट करेगी.उन्होंने कहा कि हमारी 12 मीटर की बसें तो है लेकिन इन तमाम लोकेशन पर कोई परमानेंट ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं थी,इसलिए हमने इस रूट पर इन बसों की शुरुआत की है.अभी तक जितने भी रूट पर ट्रायल रन किए गए है. उनका फीडबैक काफी अच्छा आ रहा है.
Input: Mukesh Singh


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!