US presidential election: अमेरिका में इसी साल नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिजली की कीमतें आधी करने की बात कही है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 'मुफ्त की रेवड़ी अमेरिका पहुंची.'
Trending Photos
Delhi News: राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा दिल्ली की जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है, जिसे लेकर अक्सर विवाद देखने को मिलता है. बीजेपी द्वारा AAP पर मुफ्त की रेवड़ी बांटने का आरोप लगाया जाता है, वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी भाजपा पर दिल्ली की जनता को मिलने वाली मुफ्त बिजली योजना को बंद कराने का आरोप लगाती रही है. दिल्ली में मुफ्त बिजली पर छिड़ी सियासी जंग के बीच पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका में मुफ्त की रेवड़ी पहुंचने की बात लिखी है.
क्या है पूरा मामला
इस साल नवंबर महीने में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. 5 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव में जीत हासिल करने वाला उम्मीदवार आने वाले 4 साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियां निभाएगा. अमेरिका के दो प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता इस चुनाव में आमने-सामने हैं, जिसमें रिपब्लिकन पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीदवार बनाया है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी मैदान में हैं.इसके साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: भ्रष्टाचार में डूबी है दिल्ली सरकार, कपिल मिश्रा ने लगाया आरोप
अमेरिका के चुनाव का दिल्ली कनेक्शन
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्रंप 12 महीने के भीतर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी करने, गंभीरता से अपनी पर्यावरणीय स्वीकृतियों में तेजी लाने और अपनी बिजली क्षमता को दोगुना करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने किया पोस्ट
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'ट्रंप ने घोषणा की है कि वह बिजली की दरें आधी कर देंगे. मुफ्त की रेवड़ी अमेरिका पहुंची.'
Trump has announced that he will reduce electricity rates by half. Free ki revri reach US… https://t.co/IHxQ4AhXcA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 11, 2024
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!