Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट का जिम्मेदार कौन? मंत्री आतिशी के जवाब में LG ने भी लिख डाली चिट्ठी, क्या ऐसे निकलेगा हल
Advertisement

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट का जिम्मेदार कौन? मंत्री आतिशी के जवाब में LG ने भी लिख डाली चिट्ठी, क्या ऐसे निकलेगा हल

LG VK Saxena vs Kejriwal Government: दिल्ली में पानी के संकट को लेकर केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच टकराव तेज हो गया है. मंत्री आतिशी ने एलजी को लेटर लिखकर जल बोर्ड के सीईओ पर एक्शन की मांग की थी, वहीं अब एलजी ने जवाबी लेटर लिख डाला है.

 

Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट का जिम्मेदार कौन? मंत्री आतिशी के जवाब में LG ने भी लिख डाली चिट्ठी, क्या ऐसे निकलेगा हल

Delhi Water Crisis Update: दिल्ली में पानी को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की मौत के बाद केजरीवाल सरकार और एलजी विनय सक्सेना के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. दिल्ली की जल मंत्री ने इस मुद्दे पर एलजी को पत्र लिखकर जल बोर्ड के सीईओ को सस्पेंड करने की मांग की थी. इस पत्र के बाद एलजी वीके सक्सेना ने तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल को एक ओपन लेटर जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि संकीर्ण राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए यह पत्र जारी किया गया है. 

महिला की मौत सरकार की विफलता का प्रतीक

एलजी ने अपने ओपन लेटर में कहा है कि पानी को लेकर हुई लड़ाई में एक महिला की मौत होना सरकार की विफलता को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने इस घटना का इस्तेमाल संकीर्ण राजनीतिक लक्ष्यों के लिए किया. उपराज्यपाल ने पत्र में कहा, ‘मैं जल मंत्री आतिशी के असंवेदनशील संवाद से बहुत व्यथित था. हालांकि, मुझे प्राप्त होने से पहले ही यह पत्र विभिन्न सोशल मीडिया और मुख्यधारा मीडिया के मंचों पर पहुंच गया. मंत्री ने दिल्ली में एक महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत का उपयोग संकीर्ण और पक्षपातपूर्ण राजनीतिक लक्ष्यों के लिए किया है.’

सरकार की विफलता की वजह से हुई कई घटनाएं

एलजी विनय सक्सेन ने कहा कि घटना के पीछे पानी की आपूर्ति में कमी को रेखांकित करते हुए आतिशी ने नौ साल से अधिक पुरानी अपनी ही सरकार को दोषी ठहराया है. सक्सेना ने कहा, ‘उनका (आतिशी) पत्र वास्तव में पिछले लगभग 10 वर्षों में (सरकार की) निष्क्रियता और अक्षमता की प्रथम दृष्टया स्वीकारोक्ति है.’ उन्होंने दावा किया कि पानी की कमी को लेकर अतीत में भी ऐसी कई घटनाएं सरकार की विफलता के कारण हुई हैं.

दिल्ली जल बोर्ड का काम रोकने के लिए एलजी जिम्मेदार

एलजी का ओपन लेटर जारी होने के बाद दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने एक बार फिर पलटवार किया. आतिशी ने वीके सक्सेना पर पलटवार करते हुए उन्हें दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के काम रोकने के लिए जिम्मेदार ठहराया. बताते चलें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक सार्वजनिक नल से पानी भरने को लेकर पड़ोसी के साथ हुए झगड़े में एक महिला की मौत हो गई थी. इसके बाद मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को निलंबित करने का आग्रह किया था. आतिशी के पत्र के कुछ दिन बाद सक्सेना ने केजरीवाल को कड़े शब्दों में एक खुला पत्र लिखा है. 

Trending news