Delhi Water crisis: राजधानी दिल्ली में लोग सुबह 5 बजे से टैंकर के इंतजार में सड़कों पर बैठ जाते हैं. कई लोग पानी भरने की वजह से अपने दफ्तर भी टाइम पर नहीं जा पा रहे हैं.
Trending Photos
Delhi Water crisis: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी में पानी के किल्लत दिल्लीवासियों के परेशानी की वजह बनी हुई है. दिल्ली के ओखला फेस टू इलाके के संजय कॉलोनी में पानी की किल्लत का नजारा देखने को मिला. पानी की समस्या से जूझते लोग सुबह 5 बजे से ही सड़क पर खड़े होकर जल बोर्ड के टैंकर का इंतजार करने लगे. लोगों का कहना है कि इन दिनों पानी सबसे बड़ी समस्या बना हुआ है. सुबह-सुबह वो टैंकर से पानी भरकर अपने काम के लिए निकलेंगे. इस दौरान कुछ ऐसे लोग भी थे, जो टैंकर के पास लाइन लगाकर खड़े तो होते हैं लेकिन उन्हें पानी नहीं मिलता.
जो तस्वीर आप देख रहे हैं यह तस्वीर है तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी की .सड़क पर ड्रम और बाल्टी लेकर बैठी हुई महिलाएं जल बोर्ड के टैंकर का राह देख रही हैं, मगर इन महिलाओं को तकरीबन 4 से 5 घंटे के बाद जल बोर्ड के टैंकर से पानी भरने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. कुछ महिलाओं को तो जल बोर्ड के टैंकर पर भीड़ बढ़ जाने की वजह से पानी भी नहीं मिल पाया और उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. यहां के स्थानीय निवासियों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना था कि लोगों को मुफ्त में पानी मिलेगा. लोगों के घरों में नल से पानी निकलेगा, मगर आज हालात बद से बदतर हो चुके हैं. पिछले 30 वर्षों से जो समस्या बनी हुई थी वो आज भी बरकरार है. चुनाव के समय जनप्रतिनिधि झूठे वादे करके हमसे वोट लेकर चले जाते हैं, मगर हम लोगों को देखने वाला और सुनने वाला कोई नहीं. आज हम लोगों को खाने की आवश्यकता से ज्यादा पीने की पानी की जरूरत है. ऐसे में जब हमारे इलाके में 4 से 5 दिन के बाद टैंकर पहुंचता है तो लोग भूखे भेड़िए की तरह चल बोर्ड के टैंकर पर टूट पड़ते हैं. कई बार तो लोग पानी के लिए एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Update: आसमान से बरसती आफत के बीच, जानें दिल्ली में कब होगी मानसून की दस्तक
वहीं दिल्ली में पानी की किल्लत पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम विधुरी ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्लीवासियों को पानी पिलाने में विफल रही हैं, जिसकी वजह से दिल्ली के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. सिर्फ यह संजय कॉलोनी की बात नहीं है, दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय कॉलोनी इंदिरा कल्याण बिहार, पुल प्रहलादपुर, केके कॉलोनी में इसी तरह का भीषण समस्या है. जहां एक टैंकर पर तकरीबन 100 से ज्यादा पाइप डालकर लोग पानी भरने पर मजबूर हैं. कई लोगों को तो पानी भी नहीं मिल पाता, लोग पानी खरीदकर पीने पर मजबूर हैं. दिल्ली सरकार सिर्फ बहाना बनाना जानती है, वह नहीं जानती है कि उनके बहाने की वजह से दिल्ली के कई नागरिक पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं.
वहीं पानी भरने पहुंचे लोगों ने बताया कि हम लोग सुबह आंख खोलते ही सड़क पर बैठ जाते हैं और जल बोर्ड के टैंकर का इंतजार करते हैं. पानी आता भी है तो इतना लेट आता है कि हम लोगों का दफ्तर जाना भी दुश्वार हो गया है. कई बार हमें दफ्तर से भगा दिया जाता है कि तुम रोज-रोज दफ्तर लेट आते हो, लेकिन हम लोगों की इस पीड़ा को कौन समझेगा कि हमें पानी नहीं मिल रहा. आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा था कि पीने की पानी की लोगों को कोई समस्या नहीं होगी, मगर आज दिल्ली में सबसे ज्यादा पानी की समस्या है.
Input- Hari Kishor Sah