Delhi Weather: देश के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला अगले 4-5 दिनों तक थमने वाला नहीं है. इतना ही नहीं राजधानी दिल्ली और इससे जुड़े इलाकों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर से उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है. IMD के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार यानी आज और शनिवार को मध्यम बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन-इन इलाकों में होगी बारिश


मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले दो घंटों में लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, बरवाला, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश होगी. इसी के साथ चांदपुर, मोदीनगर, जट्टारी, खैर, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और राजस्थान के राजगढ़ के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है.


ये भी पढ़ेंः Delhi-NCR Haryana Live Updates: Delhi-NCR में बारिश को लेकर IMD अपडेट जारी, अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश


आपको बता दें कि देश के कई हिस्सों में मानसून पहले ही दस्तक दें चुका है और आने वाले कुछ दिनों में बारिश का सिलसिला अब थमने वाला नहीं है. मौसम विभाव ने संभावना जताते हुए बताया है कि 24 जुलाई से पहले तेज बारिश का सामना करना पड़ सकता है. इस लिस्ट में राजस्थान, जम्मू कश्मीर, गुजरात, ओडिशा, असम, मेघालय के नामों को शामिल किया गया हैं.


WATCH LIVE TV