Delhi Weather: कोहरे के बाद ठंड से ठिठुरी दिल्ली, दिन में भी नहीं मिल रही कोई राहत
Delhi Weather: दिल्ली- NCR में एक बार फिर से लोगों को ठंड के बढ़ाने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है. हल्के कोहरे की भी आशंका है. इसी के साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.
Delhi Weather: देशभर में लगातार सर्दी का कहर लगातार जारी है. घने कोहरे के चलते विजिबिलटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालक हेड लाइट जलाकर चलते नजर आ रहे हैं. सुबह के वक्त घना कोहरा जहां वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन रहा है, तो वही गेहूं उत्पादक किसानों के लिए यही कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जाता है. किसानों की माने तो कोहरे के कारण गेहूं की फसल में फुटाव होता है, जिससे गेहूं की पैदावार भी अच्छी होती है. वहीं पर ठिठुरती ठंड और घने कोहरे की वजह से सैर करने वालों में काफी कमी दिखाई दे रही है.
आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो कोहरा गेहूं की फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. कहा जाता है कि मौसम में जितनी ठंडक होगी गेहूं की फसल के लिए वह उतनी ही बेहतर मानी जाती है. वही ठंड के मौसम में अगर मौसम में गर्माहट होगी. उससे गेहूं की फसल में जहां पैदावार प्रभावित होती है तो ओर फसल में बिमारी आने का भी अंदेशा बढ़ जाता है. वहीं पर जो लोग सुबह सवेरे सैर करने के लिए आते थे, अब ठिठुरती ठंड और घने कोहरे की वजह से आने कम हो गए.
दिल्ली में ठंड का कहर
दिल्ली- NCR में एक बार फिर से लोगों को ठंड के बढ़ाने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में बीते दिन लोधी रोड के पास शीत लहर की स्थिति देखने को मिली. शीतलहर स्थिति यहां दिन में रही. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, तो वहीं जो न्यूनतम तापमान है 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. हल्के कोहरे की भी आशंका है.
पिछले कुछ दिनों से दिन के तापमान में हुई गिरावट से लोगों को ठिठुरन का अहसास जरूर हो रहा है. कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच दर्ज हो रहा है. एक्सपर्ट के अनुसार, कंपकंपाती सर्दी की आखिरी उम्मीद अब 6 जनवरी के बाद आ रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस पर टिकी है. 6 और 7 जनवरी के आसपास पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रीय हो रहा है. इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अगर पहाड़ों पर अच्छी बर्फबारी हो जाती है तो दिल्ली में ठंड का प्रकोप और तेज हो जाएगा.
मौसम विज्ञानियों ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम धीरे-धीरे होने की संभावना है. विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई है. कोहरे की स्थिति देखने को मिल रही है.
दिल्ली में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोगों का जनजीवन पर भी इसका असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. दिन रात हाड़ कनपाने वाली सर्दी पहले से ही पड़ रही थी. ऊपर से जबरदस्त धुंध के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. धुंध इतनी गहरी कि दिन के समय भी कॉलोनी हो सोसाइटी हो या फिर मुख्य सड़क हर जगह धुंध ही धुंध नजर आ रही है और सड़क पर वाहन चालकों को गाड़ी की हेडलाइट जलानी पड़ रही थी. ताकि वे किसी हादसे का शिकार ना हो जाए.
बढ़ती ठंड और बढ़े हुए धुंध के बीच दिल्ली वालों का कहना है कि किसी काम से सुबह जाना के लिए, काफी परेशानी होती है और धुंध तेज होने से सड़क पर संभल कर चलना पड़ता है. सर्दी बहुत ज्यादा है इसलिए घर से स्वेटर जाकिट टोपी या मफलर पहन कर निकलना चाहिए ताकि सर्दी से बचा जा सके. आने वाले दिनों में भी ठंड के साथ-साथ धुंध का कहर जारी रहने से लोगों को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
(इनपुटः राजेश कुमार शर्मा, असाइमेंट, कुलवंत सिंह)