Delhi weather: दिल्ली के लोग कर ले तैयारी, पूरे हफ्ते बारिश के आसार, चलेगी तेज हवाएं
Delhi Weather: मौसम विभाग ने 6 से 8 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है.
Weather Update 6 August: दिल्ली में सोमवार के दिन कुछ इलाकों में न के बराबर बूंदाबांदी हुई. लेकिन दिनभर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रही. जिसकी वजह से मौसम काफी सुहावना बना रहा. वहीं सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने 6 से 8 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. मंगलवार के दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जो कि कल के मुकाबले तापमान थोड़ा सा अधिक है. वहीं इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान दिल्ली में गिरकर 31 डिग्री सेल्सियस तक आने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Update: स्वतंत्रता दिवस 2024 से पहले DMRC ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी
जाने अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में 7 अगस्त यानी की बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इसके साथ-साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की भी संभावना बनी रहेगी. 8 अगस्त के दिन भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने वाला है. जिसके बाद 9 अगस्त के दिन हल्की-हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं 10 और 11 अगस्त को दिल्ली में बारिश या गरज के साथ-साथ बौछारें भी पड़ सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.