Delhi-Ncr Weather Update 21 August 2022: दिल्ली में इतने दिनों तक होगी लगातार बारिश, गर्मी से मिलेगा निजात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1312458

Delhi-Ncr Weather Update 21 August 2022: दिल्ली में इतने दिनों तक होगी लगातार बारिश, गर्मी से मिलेगा निजात

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. आगामी 3-4 दिनों तक बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. 

Delhi-Ncr Weather Update 21 August 2022: दिल्ली में इतने दिनों तक होगी लगातार बारिश, गर्मी से मिलेगा निजात

Delhi-NCR Weather Update 21 August 2022: शनिवार को दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली तो वहीं कुछ जगह के लोगों को घने बादलों से ही संतोष करना पड़ा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. आगामी 3-4 दिनों तक दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में मौसम का हाल यूं ही बना रहेगा, इस बीच कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है. 

दिल्ली में आज के मौसम का हाल
दिल्ली आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आसमान में बादल का डेरा नजर आएगा. मध्यम बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी बेहतर हुई है, AQI संतोषजनक श्रेणी में दर्ज किया गया है. 0-50 के बीच AQI को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब और 401-500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है. 

World Senior Citizens Day 2022: देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए हैं ये योजनाएं, जानें कैसे मिलेगा लाभ

 

दिल्ली में सामान्य से कम बारिश
दिल्ली में इस बार मॉनसून कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया है, जून से अगस्त महीने तक के आकड़ों पर नजर डालें तो अभी तक सामान्य से लगभग 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. 

मनीष सिसोदिया ने lookout circular को बताया नौटंकी, CBI ने इनकी अनुमति से मारा छापा

इन राज्यों में आफत बनी बारिश
दिल्ली के लोग जहां लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश आफत का कारण बन गई है. मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक और केरल जैसे राज्यों में बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.