नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली सरकार पर्यावरण को लेकर काफी संवेदनशील है. हम जानते हैं कि जैसे-जैसे बड़े शहरों में विकास हो रहा है, नई कॉलोनियां बनती हैं, सड़कें बनती हैं, इमारतें बनती हैं, बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जाते हैं और धीरे-धीरे शहर कंक्रीट का शहर बन जाता है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम जानते हैं कि पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने इंपोर्टेंट है. दिल्ली की जनता के लिए एक अच्छी खबर है, जब हमारी सरकार बनी तो दिल्ली का वृक्ष आवरण, जो 19.97% था, जो की बढ़कर 23 % तक पहुंच गया है. देश के अन्य भागों से तुलना करें तो यह घटकर 15-16 पर्सेंट हो जाना चाहिए था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी हिंसा मामले के 3 मास्टरमांइड, 6 दिन पहले ही रच ली थी साजिश


सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके कई सारे फैक्टर हैं. पर्यावरण पेड़ों को लेकर दिल्ली सरकार सेंसेटिव है. दिल्ली में हर साल बहुत बड़ी संख्या में नए पेड़ लगाए जाते हैं. दिल्ली देश का अकेला राज्य है, जहां ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी लागू की गई है. इससे पहले सड़क बनने के कारण जो पेड़ काटे जाते थे, उनकी जगह 10 नए पेड़ लगाने का प्रावधान था, लेकिन अब ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी आने से पेड़ काटने की बजाए उन्हें उखाड़कर दूसरी जगह ट्रांसप्लांटेशन कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि इस तकनीक को इस्तेमाल करके हमने एक पॉलिसी बनाई है, जिसमें अब जितने भी प्रोजेक्ट होंगे उसमें कम से कम 80 % पेड़ ट्रांसप्लांटेशन करने होंगे.


सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब तक 220 पेड़ ट्रांसप्लांटेशन किए गए हैं. इनमें से 190 पेड़ बचे हैं. ये पेड़ यहां पर फरवरी से पहले लाए गए थे. हमारे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इसमें अच्छा काम किया है. हम इस नीति का देहरादून वन अनुसंधान संस्थान (FRI) से ऑडिट करवाएंगे.



सत्येंद्र जैन पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह तो हिरासत में हैं, उनसे हमारा कोई सीधा संपर्क नहीं है. इस बारे में मैं कोई कुछ टिप्पणी नही करूंगा. कल उनको अस्पताल लेकर गए थे. 


पानी की किल्लत पर भी पूछे गए सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यमुना का जलस्तर लगातार घटता जा रहा है. आज एलजी साहब से इस बारे में मीटिंग भी है. मैं उन से विनती करूंगा कि एक बार हरियाणा को रिक्वेस्ट करें कि अगर वह थोड़ा पानी छोड़े तो दिल्ली वालों को राहत मिल सकती है.


WATCH LIVE TV