Delhi News: श्रद्धालुओं का कहना है कि वह लोग दूर-दूर से कथा सुनने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि पुलिस प्रशासन ने कथा की परमिशन नहीं दी है, जो बिलकुल गलत है. उन्होंने बताया कि कथा की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं.
Trending Photos
Delhi News: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में आयोजित होने वाली देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की कथा को दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दिया. कथा शुरू होने से पहले भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल मौके पर पहुंची और कथा स्थल के गेट को बंद कर श्रद्धालुओं को कथास्थल पर जाने से रोक दिया, जिसके विरोध में श्रद्धालुओं ने नारेबाजी का विरोध जताया.
श्रद्धालुओं का कहना है कि वह लोग दूर-दूर से कथा सुनने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां आकर पता चला कि पुलिस प्रशासन ने कथा की परमिशन नहीं दी है, जो बिलकुल गलत है. उन्होंने बताया कि कथा की सारी तैयारियां पूरी हो गई थीं. सैकड़ों की संख्या में भक्त मौके पर पहुंच गए हैं. ऐसे में प्रशासन को श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए कथा की इजाजत देनी चाहिए.
लोगों का कहना है कि जब तैयारियां चल रही थी, उस वक्त पुलिस प्रसाशन ने क्यों नहीं रोका. यहां देखा गया कि मौके पर मौजूद पुलिस की टीम लाउडस्पीकर से भक्तों को घर के लिए रवाना करने के लिए आग्रह कर रही है. पुलिस टीम लोगों से घर जाने के लिए आग्रह करती हुई नजर आई.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के इस स्टेशन के गेट से Entry-Exit हुई बंद, जाने वजह
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने यह फैसला किसानों के दिल्ली मार्च के आह्वान के मद्देनजर लिया गया. किसान मार्च को लेकर राजधानी दिल्ली में धारा 144 लागू है. दिल्ली पुलिस की तैनाती दिल्ली के बॉर्डर पर की है, जिसकी वजह से देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज की कथा को इजाजत नहीं दी गई. बता दें कि देवकीनंदन जी महाराज की कथा 18 फरवरी से शुरू होने वालाी थी, जो 24 फरवरी तक चलती. वहीं 25 फरवरी के दिन धर्म संसद का आयोजन किया जाने वाला था.
INPUT- rajkumar Bhati