Malmas Amavasya 2023: मलमास या अधिकमास तीन साल में एक बार आता है, इस साल अधिकमास सावन के महीने में होने की वजह से सावन का महीना कुल 59 दिनों तक रहेगा. शास्त्रों में अधिकमास की अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन पूर्वज पृथ्वी पर आते हैं. यही वजह है कि अमावस्या के दिन स्नान-दान और तर्पण का विशेष महत्व माना जाता है.जानते हैं अमावस्या की सही डेट और उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकमास अमावस्या डेट (Adhik Maas Amavasya 2023)
अधिकमास अमावस्या तिथि 15 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 42 मिनट से शुरू होगी और 16 अगस्त को 03 बजकर 07 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. उदयातिथि के आधार पर अधिकमास अमावस्या पर स्नान-दान 16 अगस्त को किया जाएगा. 


अधिकमास अमावस्या पूजन विधि (Adhik Maas Pujan Vidhi)
अधिकमास की अमावस्या को गंगा नदी में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है. अगर आप नदी में स्नान के लिए नहीं जा सकते तो घर में नहीने के पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की अराधना करें. अमावस्या के दिन जरूरतमंद लोगों को दान करें. इसके साथ ही इस दिन तर्पण का विशेष महत्व माना जाता है. आप अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध भी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Weekly Vrat Tyohar 2023: सावन सोमवार से हरियाली तीज तक इस हफ्ते पड़ेंगे ये प्रमुख व्रत-त्योहार, देखिए लिस्ट


अधिकमास की अमावस्या पर करें ये काम
अधिकमास की अमावस्या बुधवार के दिन है, इसलिए इस दिन भगवान गणेश की अराधना करें. 
भगवान शिव के साथ माता पार्वती का भी पूजन करें, इससे भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होगी. 
अधिकमास में दान का विशेष महत्व माना जाता है, इस दिन आप किसी जरूरतमंद को अन्नदान करें.
अमावस्या के दिन आप पितरों की शांति के लिए तर्पण कर सकते हैं. 


अधिकमास की अमावस्या के दिन न करें ये काम
ऐसा माना जाता है कि अमावस्या के दिन वातावरण में नकारात्मकता ज्यादा होती है, इसलिए इस दिन देर तक सोने से बचना चाहिए. 
अमावस्या के दिन मांस और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. 
अमावस्या के दिन झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए, इससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. 
अमावस्या के दिन पति-पत्नी को संबंध नहीं बनाने चाहिए. 


Disclaimer- इस आर्टिकल में दी गई जानकारी और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. ZEE MEDIA इनकी पुष्टि नहीं करता है.