Acharya Kishore Kunal: 'उनका जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए था...', आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक की लहर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579213

Acharya Kishore Kunal: 'उनका जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए था...', आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक की लहर

Acharya Kishore Kunal: वे अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे. राम मंदिर निर्माण में उन्होंने महावीर मंदिर की ओर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया गया है.

आचार्य किशोर कुणाल

Acharya Kishore Kunal Passes Away: बिहार के पूर्व IPS अधिकारी, प्रसिद्ध समाजसेवी और महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का आज (रविवार, 29 दिसंबर) कार्डियक अरेस्ट की वजह निधन हो गया. प्रशासनिक सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों को समर्पित कर दिया. महावीर मंदिर न्यास से जुड़ने के बाद उन्होंने ना सिर्फ महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार किया, बल्कि गरीबों के लिए स्कूल और अस्पताल खुलवाए. वे अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य थे. राम मंदिर के निर्माण के लिए महावीर मंदिर की ओर से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान दिया गया है. आचार्य कुणाल किशोर ने 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्म भूमि के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले आते ही मंदिर की ओर से राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा की थी.

उनके निधन पर बिहार के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ले लेकर तमाम राजनेताओं ने गहरा दुख जताया. सम्राट चौधरी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल का जीवन समाज सेवा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए समर्पित था. उन्होंने महावीर मंदिर को एक राष्ट्रीय पहचान दिलाई और समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए. उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व पदाधिकारी थे. हृदय आघात से उनकी दुखद मृत्यु पीड़ा जनक है.

ये भी पढ़ें- महावीर मंदिर का जीर्णोद्धार, गरीबों के लिए स्कूल-अस्पताल, बहुत याद आएंगे किशोर कुणाल

नीरज कुमार ने आगे कहा कि पुलिस पदाधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी ईमानदार छवि पेश की. विभिन्न दृष्टांत उसके उदाहरण हैं. आध्यात्मिक जगत में भी उन्होंने महत्वपूर्ण हस्ताक्षर किया. पटना के छोटे से महावीर मंदिर से प्राप्त आय से महावीर कैंसर संस्थान, महावीर वत्सल संस्थान जैसे विभिन्न संस्थाओं का निर्माण किया. उन्होंने सत्य और निष्ठा के साथ अपने व्यक्तिगत जीवन को जिया है. बिहार बीजेपी ने लिखा कि आचार्य किशोर कुणाल जी के हृदयाघात से निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदय को विचलित करने वाली है. उनका जीवन समाज सेवा, धर्म और शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान का परिचायक रहा. वहीं लोजपा ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा महावीर मंदिर धार्मिक न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन अत्यंत दुखद है. उनका जाना सामाजिक एवं शैक्षणिक जगत में अपूरणीय क्षति है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news