Vinayaka Chaturthi Vrat 2025: साल की पहली विनायक चतुर्थी बेहद खास मानी जा रही है. आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और पूजन विधि.
Trending Photos
Vinayaka Chaturthi Vrat 2025: वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार 3 जनवरी 2025 को है. ऐसे में इस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा और गणपति की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. पौराणिक मान्यता है कि खरमास में गणपति की उपासना करने से हर प्रकार के विघ्न समाप्त हो जाते हैं. विनायक चतुर्थी का व्रत हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. ऐसे में आइए जानत हैं कि साल 2025 की पहली विनायक चतुर्थी कब है और शुभ-मुहूर्त, पूजन विधि क्या है.
विनायक चतुर्थी 2025 शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष शुक्ल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 2 जनवरी 2025 को देर रात 1 बजकर 8 मिनट से होगी. जबकि, इस तिथि की समाप्ति 3 जनवरी को रात 11 बजकर 39 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, विनायक चतुर्थी का व्रत 3 जनवरी 2025 को रखा जाएगा.
विनायक चतुर्थी 2025 पूजा विधि
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह उठकर स्नान इत्यादि के बाद व्रत का संकल्प लें. पूजन स्थल पर भगवान गणेश की प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीप जलाकर पूजा की शुरुआत करें. पूजन के आरंभ में भगवान गणपति को दूर्वा, मोदक, फूल, चंदन, धूप इत्यादि अर्पित करें.साथ ही ओम् गं गणपतये नमः इस मंत्र का जाप करें. इस दिन भगवान गणेश को मोदक, लड्डू या अन्य मिठाई का भोग लगाएं. इसके अलावा पूजन के अंत में गणपति की आरती करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)